AIIMS के SENIOR DOCTOR ने क्यों की DR. BISWAROOP ROY CHOWDHURY की जमकर तारीफ ?
रिपोर्ट: नेशनल खबर
नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली में आयोजित नेशनल आयुष कांफ्रेंस 2022 में दिल्ली के AIIMS HOSPITAL के वरिष्ठ डॉक्टर प्रणय सिन्हा ने डॉक्टर बिस्वरूप रॉय चौधरी की जमकर तारीफ की डॉ. प्रणय सिन्हा अपने एक डायबिटीज मरीज की ट्रीटमेंट हिस्ट्री को लेकर बात कर रहे थे हालाँकि डॉ. प्रणय सिन्हा स्वयं डायबिटीज से पीड़ित हैं और उन्होंने कांफ्रेंस के दौरान ये खुलासा किया की उन्होंने भी डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी की डाइट को फॉलो किया और डायबिटीज से उन्हें राहत मिली साथ ही उनकी मरीज भी अब डायबिटीज से फ्री हो चुकी है अधिक विस्तार से जानने के लिए देखिए ये पूरा वीडियो