Sunday, September 8, 2024
ENTERTAINMENT

Ambani: मूकेश अंबानी ने होने वाली ‘बहूं’ राधिका पर लुटाया प्यार, प्री-वेडिंग के दूसरे दिन पेस्टल रंग में सजा परिवार

Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन की एक नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीर में राधिका और अनन्त मुकेश-नीता के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। होने वाले सास-ससुर ने दूल्हा – दूल्हन पर प्यार लुटाया है। फंक्शन के दूसरे दिन का थीम बिल्कुल अलग है। पूरा अंबानी पेस्टल कलर के आउटफिट में दिखा।

Written By: Shridhi, Edited By: Pragya Jha

हाइलाइट्स

Ambani परिवार की गई तस्वीर आईं सामने

मुकेश अंबानी ने राधिका मर्चेंट्स पर लुटाया प्यार

दूल्हे राजा के साथ पोज देते दिखे नीता अंबानी और मुकेश अंबानी

Radhika merchant – Anant Ambani pre wedding: कोई त्यौहार हो या फिर शादी-पार्टी, अंबानी खानदान में हर जक्ष्न को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इन दिनों अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट्स की शादी की धूम है। भले ही राधिका और अंनत जुलाई में सात‌ फेरे लेने वाले हैं, लेकिन अभी से जक्ष्न की शुरुआत हो गई है।

दूल्हा-दुल्हन पर प्यार लुटाते माता-पिता


प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन अंबानी परिवार ने जक्ष्न के लिए पेस्टल रंग चुना है। सामने आई तस्वीर राधिका, अंनत, मुकेश और नीता पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में मुकेश अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका को साइड हग करते हुए फोटो खिंचवाई है।

अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में राधिका और अनन्त के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहे हैं, जहां बिजनेस, बाॅलीवुड और नेता से जुड़े कई नामी शख्सियतो ने शिरकत की है। बीते दिनों काॅकटेल पार्टी का आयोजन किया गया था। आज प्री-वेडिंग का दूसरा दिन है और परिवार की नई तस्वीरें भी सामने आई है।

एक तस्वीर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने साथ में फोटो क्लिक करवाईं है। तस्वीर में नीता ने पति को साइड से हग किया है। पीच रंग की साड़ी में नीता की खूबसूरत देखने लायक है। उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप से अपनी लुक में चार-चांद लगाया है। पेस्टल येलो रंग के कुर्ता- पायजामा में मुकेश भी खूब जंच रहे हैं।

अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट्स के प्री-वेडिंग फंक्शन 3 March तक है। जामनगर में आयोजित इस सेरेमनी में देश-विदेश से लगभग 1000 मेहमान आए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंनत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *