सिर्फ खाने के तेल से Diabetes को करें Control | Dr. S Kumar | What Is HOMA-IR Test, Cooking Oil In Diabetes,
डायबिटीज है भी तो अब नहीं होगी। डायबिटीज होने पर क्या करना जरूरीहै? सिर्फ तेल बदलना। अगर आप तेल बदल लेंगे तो सारी समस्या का समाधान खुद ही हो जाएगा,यानीकि आपकी डायबिटीज रिवर्स हो जाएगी।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज होने का मूल कारण है इंसुलिन का न बनना या जो इंसुलिन बन रही है उसका उपयोग न हो पाना। लेकिन हम लोगों ने ये समझ लिया है कि हमारी शुगर बढ़ीहै, इसलिए हमें डायबिटीज है, पर ऐसा नहीं है। बढ़ी हुई शुगर को आपको डायबिटीज नहीं समझना चाहिए। इसका निदान सिर्फ एक है कि आप पूर्ण जांच करें और सही तेल का उपयोग करें। सही तेल यानी वो तेल जिससे धुआं न आए। हर उस तेल को नजरअंदाज करना चाहिए जिसमें से धुआं आता हो और उसका हीटिंग पॉइंट कम हो। अगर तेल से धुआं आएगा तो उसे आप सांस के माध्यम से अंदर लेंगे और ये धुआं एक परत बना लेगी कोशिकाओं पर और ये सेल में ग्लूकोज को नहीं पहुंचने देगी, और ऐसे में शुगर बढ़ी हुई आएगी। जिसके कारण आप सालों तक इंसुलिन लेंगे और दवाइयों का सेवन करेंगे। लेकिन इससे आप बच सकते हैं, तेल बदलिए और जीवनशैली बदलिए। ऐसा कहना है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का और उनकी टीम का। अगर आप डॉ. कुमार के दावों को जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Cooking Oil In Diabetes)
Video Link :- https://youtu.be/qE9D-svWGNY?si=_SAaZPjNwtWITYH6
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486