Diabetes से कई लोग पा चुके हैं बिना दवा निजात- पढ़िए पूरी रिपोर्ट
मधुमेह के बारे में हम सभी जानते ही है चाहे अपने पेरेंट्स से या कहीं न कहीं हम सुनते जरूर है। डायबिटीज नाम अगर कोई नहीं जानता तो वो शुगर और हाई ब्लड शुगर नाम को तो जरूर जानते हैं। लेकिन हम अक्सर सुनते हैं की डायबिटीज ठीक नहीं हो सकती पर ये ठीक हो सकती है। जी हाँ जानते हैं कैसे ?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटिक मरीजों को मिली मधुमेह से निजात
डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है
डायबिटिक मरीजों को मिली मधुमेह से निजात
डायबिटीज/ हाई ब्लड शुगर /मधुमेह के बारे में कौन नहीं जानता है। ये दिक्कत एक बीमारी के तौर पर उभरती जा रही है। लोगों में ये ये बात हर तरफ है की डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती। लेकिन ऐसा नहीं है डायबिटीज को ठीक किया जा सकता है। ऐसा कहना है डॉ अस कुमार का डॉ कुमार एक शोधकर्ता हैं और फ़िलहाल तक वो कई मरीजों को या यूँ कहें की डायबिटीज मरीजों को ठीक कर चुके हैं। न सिर्फ डायबिटीज बल्कि कई और दिक्कतों से भी निजात पाया जा चुके हैं। इस रिपोर्ट में आपको न सिर्फ एक बल्कि कई और कई और लोगों की बात जानने को मिलेगी जो डायबिटीज से निजात पा चुके हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है
जी है जहाँ एक तरफ आप समझते हैं की डायबिटीज कभी ठीक नहीं होंगी तो वहीँ दूसरी तरफ एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो ऐसा बोलते हैं की डायबिटीज को ख़तम किया जा सकता है। जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486