Diabetes कभी नहीं होगी दोबारा बस इस बात को समझ जाइए, Diabetes News, Diabetes Best Treatment, Dr. S Kumar Video,
डायबिटीज और शुगर दोनों अलग चीजें हैं। इसे आप एक समझकरकर दवाइयां और इंसुलिन लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन इसे पहचानने का एक तरीका है पूर्ण जांच और डाइट पर लगाम।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Diabetes VS Sugar: डायबिटीज का मूल कारण इंसुलिन का न बनना बताया जाता है। कई बार इंसुलिन बन भी रही होती है, तब भी इंसुलिन का उपयोग कोशिकाओं द्वारा नहीं हो पाता है। ऐसे में शुगर बढ़ जाती है और इसे आप डायबिटीज समझकरकर सालों तक डायबिटीज की दवाइयां लेते रहते हैं। लेकिन कोशिकाएं कैसे इंसुलिन का उपयोग नहीं कर पाती हैं, ये जानते हैं। दरअसल, एक परत जो तेल के धुएं से कोशिकाओं पर बन जाती है, जिसके कारण ग्लूकोज कोशिकाओं में अंदर नहीं पहुँच पाती है और आपको शुगर का लेवल बढ़ा हुआ नजर आता है। लेकिन अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो एक ही रास्ता है पूर्ण जांच करना। 6 तरीके की पूर्ण जांच जो आमतौरपर कोई भी नहीं कराता है। लगभग 90% मरीज आज ऐसे हैं जिन्हें ये जानकारी नहीं है कि उन्हें डायबिटीज है या नहीं। मरीज बस 3 तरीके कीजांच कराते हैं और पूरा जीवन दवाइयां लेते रहते हैं। ऐसा दावा है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का और उनकी संस्था एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर का। साथ ही जांच से जुड़े हुए और Diabetes VS Sugar पर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Diabetes Best Treatment )
Video Link :- https://youtu.be/Xms6a4ZN4U8?si=M_P01-ZpPIe9NQpz
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486