Saturday, July 27, 2024
HEALTH

Diabetes can be reverse without Insulin, जाँच है जरुरी नहीं तो, लेनी पड़ सकती है इंसुलिन और दवाइयां

Diabetic Patients को ये बताने की जरुरत नहीं है की इंसुलिन क्या है ? हर मरीज को पता है की इंसुलिन वो चीज है जो उनकी बढ़ती हुई शुगर को नियंत्रित करने में काम आती है। लेकिन इस इंसुलिन से हर कोई निजात पाना चाहता है और तभी हो सकता है जब आपको ये पता हो की आपको सच में डायबिटीज है या नहीं है ? पूरी रिपोर्ट जरूर पढ़ें।

Written By: Pragya Jha, National Khabar

मरीजों को नहीं लेनी होगी इंसुलिन


Insulin का नाम सुनते ही हर डायबिटिक मरीजों के मन में ये ख्याल सबसे पहले आएगा की आज नहीं तो कल हमें इंसुलिन लेनी ही पड़ेगी। क्यूंकि शुगर को काबू जो करना है। लेकिन इंसुलिन लेने की जरुरत तो तब पड़ेगी जब आपको Diabetes होगी। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, की जब तक ये जानकारी ही नहीं होगी की डायबिटीज है या नहीं ? तब तक कोई इंसुलिन या दवाइयां कैसे ले सकता है। लेकिन अगर आपसे कोई ये कहे की आप डायबिटीज न होने के बावजूद भी दवाइयां और इंसुलिन ले रहे हैं तो ?

ये एक झटका देने वाली बात होगी साथ ही न भरोसा करने वाली बकवास महसूस होगी। लेकिन ये बिलकुल सही है Scientist Dr S Kumar के मुताबिक भारत में 90% ऐसे लोग हैं जो बिना डायबिटीज के ही इंसुलिन ले रहे हैं। सालों से लोगों की दवाइयां भी चल रही है तमाम इलाज के बावजूद भी वो डायबिटीज से निजात नहीं पा सके हैं। इसके पीछे का कारण ये हैं की उन्हें पता ही नहीं है की उन्हें डायबिटीज है या नहीं है ! क्यूंकि जो जाँच कराइ गयी है या कराई जा रही है वो अधूरी है। अधूरी जाँच के बलबूते पर लोग सालों से दवा ले रहे हैं। आखिर वो पूरे टेस्ट्स कौन से हैं ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में


डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।


डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *