क्या आपको भी डायबिटीज है तो इन बातों का खास ध्यान रखें, Diabetes Cure, Dr. S Kumar, Diabetes Doctor,
डायबिटीज में अकसर मरीजों को जानकारी नहीं होती कि किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। किस तरीके की डाइट लें और क्या न लें?? लेकिन इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। (Diabetes Cure )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
क्या आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और भ्रमित हैं कि डायबिटीज में किन चीजों का ध्यान रखा जाए?? क्या आपको भी डायबिटीज में चल रही इंसुलिन और दवाइयां खलने लग गईहैं?? क्या आप भी इन बीमारियों से निजात पाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो इस पूरी रिपोर्ट को जरूर पढ़ें।? डायबिटीज में ध्यान रखने वाली बातों में सबसे बड़ी चीज है तेल!! किस तरीके का तेल आपको उपयोग करना चाहिए, ये आपको कैसे पता चलेगा? ऐसा कोई घर नहीं है या ऐसा कोई खाना नहीं है जिसमें तेल न डालाजाता हो, लेकिन ये तेल आपकी डायबिटीज का कारण बन सकता है। तेल से आने वाला धुआँ जब आपके शरीर में कोशिकाओं तक पहुँचता है, तो एक परत जम जाती है। ये परत सेल्स में ग्लूकोस को प्रवेश नहीं करने देती। ग्लूकोस को कोशिकाओं तक पहुंचने का काम करता है “इंसुलिन”। जी हाँ, वही इंसुलिन जिसे आप बाहर से इंजेक्ट करते हैं और सालों तक करते ही चले जाते हैं, लेकिन इसका रिजल्ट आपको वो नहीं मिलता जो आप चाहते हैं। बहरहाल, बात तेल की हो रही थी, तो तेल कौन सा चुने जिससे धुआँ न आता हो? तो ऐसा तेल है “Alpha Cardio-D rice bran oil”। इस तेल पर शोध किया गया है एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर द्वारा और शोधकर्ता डॉ. एस कुमार द्वारा। डॉ. कुमार का कहना है कि अगर डायबिटिक मरीज महज तेल में बदलाव कर लें, तो उनकी डायबिटीज रिवर्स हो सकती है। इसके अलावा पूर्ण जांच करना भी जरूरीहै। जी हाँ, पूर्ण जांच जो 6 तरीके कीजांच हैं। उन जांचों के बारे में और तेल के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Diabetes Cure )
Video Link :-https://youtu.be/C_awMECThj0?si=Xpe4Uu1kI7iAFKXo
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486