ये टेस्ट्स अगर नहीं कराए तो Diabetes को सही से कभी नहीं समझ पाएंगे ! Diabetes Test | Dr. S Kumar Video |
डायबिटीज या मधुमेह, जिस भी भाषा में कह लीजिए, ये है तो एक कंडीशन है जो ताउम्र खत्मख़तम नहीं हो सकती है। ये धारणा लोगों में बनी हुई है। लेकिन ये कंडीशन सिर्फ कुछ टेस्ट्स कराने के बाद ही सही तरह से खत्म हो सकती है, या यूँ कहें कि इसके बारे में पता चलेगा कि आपको डायबिटीज है भी या नहीं। (diabetes test )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हाइलाइट्स
- डायबिटीज न होने के बावजूद भी ले रहे इंसुलिन
2.बढ़ी हुई शुगर का मतलब नहीं है कि आपको डायबिटीज है - डायबिटीज में होने वाले टेस्ट्स अधूरे हैं
- पूरी जांच न कराने के कारण करनी पड़ रही पूरी जांच
डायबिटीज न होने के बावजूद भी ले रहे इंसुलिन
सबसे पहले हर किसीको ये समझना जरूरी है कि डायबिटीज कोई बीमारी तो है नहीं, ये एक ऐसी कंडीशन है जिसे खान-पानपान के माध्यम से ठीक भी किया जा सकता है और इससे निजात भी पाया जा सकता है। डायबिटीज में कोई भी मरीज सबसे पहले जो टेस्ट्स करता है, वो फास्टिंग सीरम इंसुलिन, पोस्ट मील शुगर और HBA1C के टेस्ट्स हैं। लेकिन ये टेस्ट्स अधूरे हैं, ये कहना है डॉ. एस कुमार का। डॉ. कुमार का कहना है कि ये सभी टेस्ट्स अधूरे हैं। आखिर ऐसे वो कौन से टेस्ट्स हैं जो डायबिटीज में कराएं जिससे उन्हें डायबिटीज से निजात मिल जाए। ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (diabetes test )
बढ़ी हुई शुगर का मतलब नहीं है कि आपको डायबिटीज है
ये दावा भी डॉ. कुमार द्वारा ही किया जाता है कि जिन मरीजों को डायबिटिक करार दे दिया जाता है,दरअसल वो सभी मरीज डायबिटिक नहीं हैं, बल्कि उनकी शुगर सिर्फ बढ़ी हुई है। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :-https://youtu.be/WwWFaBUQa_E?si=tOEDIBGmXjY4Z664
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486