डायबिटीज होगी रिवर्स बिना इंसुलिन-बिना दवा, करानी होगी ये पूर्ण जांच
जाँच ही है डायबिटीज का निदान। मधुमेह से छुटकारा दिलाने का कारगर उपाय, बिना पूर्ण जाँच कहीं आप भी तो नहीं ले रहे इंसुलिन और दवाइयां?
डायबिटीज से आज युवा, व्यस्क और बुजुर्ग हर वर्ग परेशान है। इसका कोई ठोस इलाज न होने के कारण हर वर्ग में एक चिंता बनी रहती है। आखिर कैसे मधुमेह से निजात पाया जाए, ये तो कोई नहीं बता सकता लेकिन एक रिसर्च जो आपको ये बता सकती है कि आखिर आप बिना इंसुलिन लिए कैसे डायबिटीज से निजात पा सकते हैं। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको शायद ये भी पता चलेगा कि आपको कभी डायबिटीज थी भी या नहीं थी या फिर आप बिना डायबिटीज के ही इंसुलिन ले रहे थे।
ये जाँच नेशनल खबर से सहज करते हुए शोधकर्ता डॉ. एस कुमार बताते हैं कि भारत में 90% वो मरीज हैं जो डायबिटीज में होने वाले पूर्ण जाँच नहीं कराते या यूँ कहें कि उन्हें पता ही नहीं है कि डायबिटीज में कोई पूर्ण जाँच भी है। लैब में उन्हें जो टेस्ट्स पता हैं, वही कराते हैं; अमूमन ये टेस्ट कोई कराता भी नहीं है। बहरहाल इन टेस्ट्स के बारे में आपको नीचे दिए हुए लिंक पर तो जानकारी मिलेगी ही लेकिन साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि जो फल आप लगातार खा रहे हैं, उन्हें कभी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि फलों में फ्रुक्टोज पाया जाता है। फ्रुक्टोज भी एक तरीके का शुगर है जो कभी भी किसी भी डायबिटिक मरीज को नहीं लेनी चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Diabetes Reverse: डायबिटीज को करें रिवर्स बिना दवा-बिना इंसुलिन!
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें: New Research on Diabetes: डायबिटीज एक अफवाह है, आखिर क्यों?
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486