छठ पूजा के पावन पर्व पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने क्षेत्रवासियों के साथ बड़े धूमधाम के साथ मनाया
गुरुवार 7.11.2024 को महा छठ पूजा के पावन पर्व पर डा. महेश शर्मा, माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार ने अपने क्षेत्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाए दी और क्षेत्रवासियों के साथ इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
माननीय सांसद जी ने कार्यक्रमों में अपने संबोधन के दौरान छठी मैया को प्रणाम करते हुए और इस पर्व की विशेषता को बताते हुए कहा कि यह पर्व हमारे सांस्कृतिक जीवन में दिव्यता के प्रति श्रद्धा और हमारी आध्यात्मिक धरोहर से जुडाव का प्रतीक है जो सभी को एक साथ एकत्रित करती है और इस पूजा के माध्यम से हम अपने पूर्वजों की परम्पराओं, सामुदायिक एकता और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करते है। छठ पूजा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह हमारे जीवन में संतुलन, संयम और समुदाय के प्रति सपर्णन की भावना को पुनः जागृत करती है। आइये हम सब मिलकर छठी माता के पर्व के पराम्पराओं को संजाए और आध्यत्मिकता की भावनाओं को आगे बढाएं।
क्षेत्र में आयोजित विभिन्न छठ पूजा के कार्यक्रमों (नेफोवा छठ घाट, चेरी काउंटी घाट ग्रेटर नोएडा वेस्ट,, गौड सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, श्री सूर्य देव पूजा समिति सै0 75, प्रवासी महासंघ नोएडा, पूर्वांचल छठ पूजा समिति, सै0 63 एवं 63ए, बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा नोएडा, सैक्टर 71 नोएडा आदि में माननीय सांसद जी उपस्थित रहें और सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
Also Read: भगवान दिल्ली की रक्षा करें” स्वाति मालीवालहुईं आतिशी पर हमलावर