Saturday, July 27, 2024
DELHI/NCR

G20 समिट: – दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी,समिट के दौरान SC मेट्रो स्टेशन और कई रुट रहेंगे बंद

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

भारत इस साल G 20 का नेतृत्व कर रहा है जोकि सितम्बर में अन्य देश को सौपान जाएगा।। G 20 के18वे सम्मलेन में देश-विदेश से कई बड़ी सख्शियत को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मलेन के चलते राजधानी में पुर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। इस सम्मलेन के चलते रुट डायवर्सन रहेगा और कई चीजों पर रोक भी लगाई जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस एस यादव ने बताया की एक हेल्प डेस्क वेबसाइट को भी लांच किया जाएगा। ये हेल्प डेस्क लोगों के लिए काफी मद्दतगार होगा। इससे लोगों को ट्रैफिक और यता यात से जुडी हुई सभी जानकारियां इक्क्ठा करने में सहूलियत होगी। अधिकारीयों ने आगे कहा की जब तक समिट होगा तब तक दिल्ली एक नियंत्रण क्षेत्र ही बना रहेगा। यहाँ पर हर गाड़ी की आवा जाहि पर नज़र बनी रहेगी।


1 -दिल्ली में समिट के चलते सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा। वहां पर कोई भी आवा जाहि नहीं हो सकेगी।
2 -लुटियन दिल्ली के आस पास के इलाके में किसी भी भर वहां को जाने की इज्जाजत नहीं होगी।
3 -एम्बुलेंस के लिए किसी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी।
4 -बाकि गाड़ियों को तभी एंट्री मिलेगी जब कोई बहुत जरुरी काम हो।
5 -लुटियन दिल्ली और समिट वाले क्षेत्र में ऑटो टैक्सी जैसे वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित नहीं है।
6 -भारत मंडपम की निकटता के कारण सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह बंद किया जाएगा।
7 -दिल्ली पुलिस बॉर्डर के आस पास असिस्टेंस बूथ का प्रबंधन भी करेगी जिससे बॉर्डर पर एम्बुलेंस की आवाजाही में कोई रोक न लगे।
8 – रिंग रोड के बहार सभी बसों की आवा जाहि हो सकती है।


दिल्ली में 8 ,9 और 10 तारीख तक सभी विद्यालयों, विश्व विद्यालयों, और सभी संस्थानों को बंद रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस की इस एडवाइजरी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कई सड़कों के ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा इसमें गुरुग्राम रोड ,महात्मा गाँधी रोड ,भैरों मार्ग ,मथुरा रोड , C-Hexagon आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *