हेल्थ एंड फिटनेस

Hair और Skin में होने वाली ये गंभीर दिक्कतें बना सकती हैं आपको बीमार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Written By: Pragya Jha, National Khabar

बढ़ती धूप, प्रदुषण, गंदगी के चलते अपनी स्किन का कितना भी ख्याल रख लें, लेकिन स्किन टैनिंग, डार्कनेस, यहाँ तक की स्किन इन्फेक्शन का भी डर होता है. इन सभी तकलीफों से बचने के लिए अमुमन #Sunscreen लगाने कि सलाह दी जाती है. #Sunscreen के कई फायदे भी होते हैं जैसे कि Skin Cancer के रिस्क को कम करता है, झुर्रियों को रोकता है, Hyperpigmentation और Melasma के रिस्क को कम करता है.

धूप से सिर्फ स्किन टैन ही नहीं होती बलकी कई तरीके कि बीमारीयॉ भी हो सकती है, कैंसर तक भी स्थिती आ जाती है. Sunscreen तो एक तरीका है ही धूप से बचने का, लेकिन धूप से होने वाले डेमेज को रोकने के लिए Lazer light Treatment/Photo Facial Treatment का उपयोग भी किया जाता है. जिससे कई तरह के फायदे भी देखने को मिलते हैं. जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *