Hair और Skin में होने वाली ये गंभीर दिक्कतें बना सकती हैं आपको बीमार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Written By: Pragya Jha, National Khabar
CO2 Lazer Treatment: एकने स्कार को खत्म करने का आसान ट्रीटमेंट
#AcneScars, #Pigmentation, #SurgeryScar, या कोई अन्य निसान या दाग हो महज 4 से 5 सैसन के अंदर आप इनसे निजात पा सकते हैं. #CO2LazerTreatment के जरीए इन सभी समस्याओं को खत्म करना आसान है. Co2 Lazer Treatment जिसे Skin Resurfacing Treatment के नाम से भी जाना जाता है. इसमें कार्बन डाइयाक्साइड (Carbon Dioxide) के उपयोग से चमड़ी के ऊपरी भाग को कार्बन से Resurface किया जाता है. ऐसे में Skin Glow, Tight Skin, जैसे कई फायदे नजर आते हैं. साथ ही Uneven Skin Tone, Wrinkles जैसी समस्या से बाहर आया जा सकता है.
Hair Fall in monsoon, cause, Treatment: Monsoon में बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण, निवारण क्या है
#Monsoon में बालों के झड़ने की कई शिकायतें सामने आती हैं, जहॉ लोग इससे बचने के लिए अकसर अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. Shampoos, Oil, Conditioner, Hair Mask जैसी चीजों का उपयोग कर हम Hair Fall को रोकने कि कोशिस करते हैं लेकिन अकसर कामयब नहीं है. लेकिन सवाल ये है कि #Monsoon में बाल क्यों झड़ते हैं. कारण है #Hydrogen in air जो बालों को कमजोर बनाता है. जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.
Benefits of Sunscreen: Sunscreen लगाने से में Skin में दिखते हैं ये फायदे, Sunscreen लगाना क्यों है जरुरी
बढ़ती धूप, प्रदुषण, गंदगी के चलते अपनी स्किन का कितना भी ख्याल रख लें, लेकिन स्किन टैनिंग, डार्कनेस, यहाँ तक की स्किन इन्फेक्शन का भी डर होता है. इन सभी तकलीफों से बचने के लिए अमुमन #Sunscreen लगाने कि सलाह दी जाती है. #Sunscreen के कई फायदे भी होते हैं जैसे कि Skin Cancer के रिस्क को कम करता है, झुर्रियों को रोकता है, Hyperpigmentation और Melasma के रिस्क को कम करता है.
Lazer light Treatment/Photo Facial Treatment: Sun Burn, Brow Skin, Taning.
धूप से सिर्फ स्किन टैन ही नहीं होती बलकी कई तरीके कि बीमारीयॉ भी हो सकती है, कैंसर तक भी स्थिती आ जाती है. Sunscreen तो एक तरीका है ही धूप से बचने का, लेकिन धूप से होने वाले डेमेज को रोकने के लिए Lazer light Treatment/Photo Facial Treatment का उपयोग भी किया जाता है. जिससे कई तरह के फायदे भी देखने को मिलते हैं. जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें