Diabetes नहीं थी फिर भी ले रहे थे दवा | Diabetes | Dr. S Kumar | Health Update | News |
डायबिटीज में सालों से होने वाली रिसर्च पर लगातार कई सवालिया प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। कारण यह है कि कोई ठोस इलाज मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। लेकिन कुछ रिपोर्टें यह बताती हैं कि डायबिटीज का इलाज संभव है। (Health Update)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज में चाहे कितने भी शोध हों, लेकिन अगर मरीजों के काम वो शोध न आ सकें, तो वो किसी काम के नहीं होते हैं। पर कुछ ऐसे रिपोर्ट्स भी हैं जो लोगों के सामने या तो आए नहीं या आए तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया। कुछ रिपोर्ट्स जो कहते हैं कि डायबिटीज में कुल 6 से अधिक जांचें हैं। साथ ही डायबिटीज होने के भी कई कारण हैं, जैसे कि कोशिकाओं का बंद होना, जिससे इंसुलिन रेजिस्टेंस होता है। इस रिपोर्ट को उजागर कर ट्रीटमेंट कर रहे शोधकर्ता एस कुमार का कहना है कि भारत में लोगों को इस रिसर्च की जानकारी ही नहीं है। दूसरा, की मरीजों को डायबिटीज में होने वाली जांचों का नहीं पता है, जिससे वो आज तक भी अधूरी जांच करा रहे हैं। बात सिर्फ जांचों की भी नहीं है, बात अधूरी जानकारी की है। इसका मतलब है कि मरीजों में डायबिटीज को लेकर उतनी ही जानकारी है जितनी उन्हें डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही है। लेकिन मरीजों को पढ़ना और रिसर्च करना बहुत ज़रूरी है। 1936 में हुई रिसर्च के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। बहरहाल, अगर हम मरीजों की बात सुनें तो मरीज यही कहते नज़र आते हैं कि उनकी डायबिटीज अब या तो रिवर्स हो चुकी है या रिवर्स होने वाली है। अगर आप भी मरीजों की बात सुनना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Health Update)
Video Link :-https://youtu.be/lm563U1s7E0?si=TxpS2cYYMVKKPXFr
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486