KKR जीता IPL 2024 का खिताब, 8 विकेट से हारी SRH
Written By: – Nisha Choudhary, National Khabar
चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। केकेआर ने इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
कोलकाता के लिए यह तीसरा आईपीएल खिता है। इससे पहले उन्होंने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था।
इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी का दम दिखाया। वहीं सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इस जीत के साथ, केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। आखिरी बार टीम ने 2014 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, हार के साथ हैदराबाद का आईपीएल चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया।