Diabetes को लेकर Scientist Dr S Kumar ने किया बड़ा खुलासा कहा जीवन भर नहीं होगी Diabetes
चाय या चीनी नहीं छोड़नी पड़ेगी फिर भी नहीं होगी डायबिटीज! डायबिटीज के मरीजों को अक्सर मीठा या मिठाइयाँ खाने से मना किया जाता है। लेकिन एक शोधकर्ता के मुताबिक जी भरकर मिठाई खाने पर भी डायबिटीज नहीं होगी।
- डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है।
- बढ़ी हुई शुगर को नहीं कहेंगे डायबिटीज।
- बिना चीनी छोड़े आखिर कैसे न हों डायबिटीज के शिकार? डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है।
डायबिटीज को अक्सर हम गंभीर बीमारी के तौर पर देखते हैं। इसका कारण है कि मरीज दवाइयाँ और इंसुलिन लेते हैं। डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि मरीजों को इंसुलिन लेना ही होगा। लेकिन डॉ. एस कुमार के मुताबिक डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। ये बस जीवन शैली में हुए कुछ बदलावों के कारण ही होता है। जब कोई भी व्यक्ति अपनी डाइट में लगातार बदलाव करता रहता है और खान-पान पर ध्यान नहीं देता, तब डायबिटीज की शिकायत होती है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि डायबिटीज तब होती है जब इंसुलिन अग्नाशय द्वारा नहीं बन रही हो, या इंसुलिन कम बन रही हो। इसका मतलब ये है कि महज डाइट को ठीक करके आप डायबिटीज से निजात पा सकते हैं।
बढ़ी हुई शुगर का मतलब नहीं है!
डायबिटीज को हम शुगर कहते हैं और शुगर को ही अक्सर डायबिटीज कहा जाता है। लेकिन डायबिटीज और शुगर दोनों ही अलग चीजें हैं। ऐसा कहना है डायबिटीज एक्सपर्ट डॉ. एस कुमार का, यानी डायबिटीज तब होती है जब इंसुलिन कम बनती है या इंसुलिन नहीं बनती है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ी हुई शुगर उसे कहेंगे जब बनी हुई शुगर का उपयोग सेल्स द्वारा नहीं हो पाता है।
बिना चीनी छोड़े आखिर कैसे न हों डायबिटीज के शिकार ?
डायबिटीज के मरीजों को मीठा खाने से मना किया जाता है। कोई भी मिठाई और डाइट में शामिल होने वाली चीनी आपको डायबिटीज का शिकार तो बना ही सकती है, साथ ही कई अन्य बीमारियों का शिकार भी बना सकती है। आज भारत में स्थिति ये है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो बिना चाय के अपना दिन शुरू करना चाहता हो। हर किसी को अपनी सुबह की बेड-टी बहुत पसंद है लेकिन इस बेड टी के कई खतरे भी हैं। पर सवाल अभी भी ये है कि आखिर बिना चीनी छोड़े हम डायबिटीज के शिकार कैसे न हों। आपको भी अगर इस सवाल का जवाब जानना है तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Diabetes Type 1 के मरीजों को अब डरने की जरुरत नहीं है, शोधकर्ता का बड़ा दावा
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें: The Diabetes Files मरीजों को डायबिटीज ने निकलने का एक कदम
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486