Tests for Diabetes: Diabetes पर बड़ा खुलासा, ये टेस्ट्स नहीं कराए तो कभी खत्म नहीं होगी मधुमेह !
Diabetes के नाम पर बनाया जा रहा है मूर्ख! बढ़ी हुई शुगर डायबिटीज नहीं कहलाती ! डायबिटीज का सटीक इलाज संभव है। बस पूर्ण जांच करना ही एक सही इलाज है। आखिर वो कौन सी पूर्ण जांच हैं?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Tests for Diabetes: डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसे अलग-अलग पैथियों में सिर्फ रोक पाना आसान है लेकिन इसका पूर्ण इलाज होना अभी भी संभव नहीं है। लेकिन कुछ ऐसी दवा जो मरीजों के होश उड़ा देगी वो पूर्ण जांच का दावा है। मधुमेह में कराए जाने वाले 3 तरीके की जांच होते हैं लेकिन ये जांच अधूरे होते हैं। ये बड़ा दावा डॉ. सतीश कुमार उर्फ (डॉ. एस कुमार) का है।
उनके मुताबिक जो भी मरीज ये पूरी जांच करते हैं उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि उन्हें मधुमेह है या शुगर है। जी हाँ,डॉ. कुमार का ये भी दावा है कि डायबिटीज और बढ़ी हुई शुगर दोनों ही अलग बातें हैं। बढ़ी हुई शुगर तब होती है जब आपके शरीर में जाने वाला ग्लूकोज सेल्स द्वारा अब्सॉर्ब नहीं हो पाता है। ऐसे में शुगर बढ़ जाता है जिसे आप डायबिटीज कह रहे हैं।
बहरहाल, डायबिटीज में होने वाली पूर्ण जांच 6 से अधिक हैं। इसमें C-Peptide, Insulin Sensitivity, HBA1C आदि। तो इन सभी जांचों को जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486
ये भी जरूर पढ़ें :