क्या आप डायबिटीज के 6 टेस्ट के बारे में आप जानते हैं ?
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा
1- डायबिटीज के 6 टेस्ट हैं
2- 90% लोग बिना डायबिटीज के ही इंसुलिन का सेवन कर रहे हैं?
3- डायबिटीज जैसी किसी बीमारी का अस्तित्व ही नहीं है ?
4- डॉक्टर्स करते हैं अधूरी जांच !
ये दावे जरूर चौका देने वाले हैं लेकिन इनपर आज लाखों लोग भरोसा करते हैं। इन्ही 6 टेस्ट्स को करने के बाद लोगों को पता चला की सच में उन्हें डायबिटीज है या नहीं है। सबसे पहले लोगों को ये समझने की जरुरत है की मधुमेह जैसी कोई बीमारी नहीं है ये सिर्फ मेटाबोलिक रोग है। जो खान पान को ठीक करने के साथ ही ठीक हो सकती है। आज भारत में मधुमेह के मरीजों की संख्या लाखों में मौजूद है और हर वो व्यक्ति जिसे मधुमेह है वो इस असमंजस में है की ये बीमारी या डिसऑर्डर कभी ठीक होगी भी या नहीं लेकिन ये ठीक हो सकती है।
एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स अधिकतर जांच सिर्फ 3 तरह की ही करते हैं लेकिन 6 तरीके के टेस्ट हैं जिन्हे कराना चाहिए जिससे आपको खुद मालूम हो सके की आपको मधुमेह है या नहीं है। इन 6 टेस्टों में फास्टिंग सीरम इन्सुलिन , बीटा सेल्स , पोस्ट मील टेस्ट इनके अलावा भी कुछ टेस्ट हैं जिनके बारे में जानकारी के लिए दिए हुई लिंक पर क्लिक करें।
वीडियो में बताए गए टेस्ट के बारे में आज तक आपने सुना भी न हो। कई ऐसी चीजें हैं जो नई है और लोगों को ये बात हैरान करती है की आखिर क्या वजह होगी की बाकि के एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स इन टेस्ट्स को नहीं करवाते हैं? डॉ एस कुमार जो एक जाने माने शोधकर्ता हैं उनके द्वारा इन सभी जांच के बारे में जानकारी दी गई है। डॉ एस कुमार और भी अन्य दावे करते जिन्हे देखने या पढ़ने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648