देश

तीन राज्यों में जीत के बाद कुल 17 राज्यों में बनी BJP की सरकार

Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh में जीत के बाद 17 राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार, 2017 से 2023 तक भगवामय हुआ देश

Written by: – PRAGYA JHA

2023 में आखिरी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद देश में आधे से ज्यादा हिस्सा भगवामय हो चूका है। 28 राज्यों में 17 राज्यों में अब BJP की सरकार बन चुकी है। कुछ जगहों पर BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है वहीँ कुछ राज्यों में दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर पार्टी बना चुकी है। इस बार मध्य प्रदेश में 230 सीटों में 164 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है। वहीं राजस्थान में 116 सीटों पर BJP की जीत हुई है। दूसरी तरफ Chhattisgarh में 90 में से 56 सीटों पर BJP की जीत हुई है।


इस लिहाज से अगर देखा जाए तो अभी देश के 58 फीसद क्षेत्रफल और 57 फीसद लोगों पर अभी बीजेपी का शाशन है। विधान सभा के ये चुनाव लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र भी काफी महत्वपूर्ण है क्यूंकि इन राज्यों में लोकसभा की कुल 65 सीटें आती है।


अगर बात करे 2014 से 23 तक में हुए बदलावों की तो 2014 में BJP 53 फीसद क्षेत्रफल और 40 फीसद जनता पर बीजेपी का शाशन था। 2017 की बात करें तो 78 फीसद क्षेत्रफल और 69 फीसद जनता पर BJP राज करती थी। 2018 में BJP के जीत का सिलसिला थामना शुरू हुआ और 2018 में ही BJP ने Chhattishgarh, Rajasthan, Madhya Pradesh हार का मुँह देखा। फिर 2019 में BJP को जीत तो मिली लेकिन राज्यों में सरकार जाने की वजह से BJP की पकड़ 34 फीसद क्षेत्रफल और 40 फीसद जनता पर बच गया। साथ ही आज जो बी ही नतीजे आएं है उसने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अंदर से गड गड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *