Saturday, July 27, 2024
Uncategorized

फिल्म इंडस्ट्री पर टूटा पहाड़, मशहूर गायिका का हुआ निधन, नम हुई आंखे

Report by – ज्योति पटेल, नेशनल सिनेमा

फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछेल कुछ साल अगर उन्नति से भरे रहे हैं तो साथ ही कई दुःख की खबर भी ला चूका है। 13 जनवरी सुबह शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे का निधन हो गया है . उन्होंने 92 साल की उम्र में आखरी सांस ली,खबरों के मुताबिक अत्रे की मृत्यु दिल के दौरा पड़ने से हुई, अत्रे परिवार के कई सदस्य विदेश में रहते हैं ऐसे में उनका अंतिम संस्कार विदेश में रहने वाले सदस्यों के आने के बाद में किया जाएगा

मशहूर गायीका प्रभा अत्रे के बारे में?

डॉ अत्रे का जन्म 13 सितंबर 1932 पुणे में हुआ था। संगीत के साथ-साथ उन्हें नृत्य का भी बहुत ज्ञान था। इन्होंने संगीत शास्त्रीय कला की शिक्षा विजय करंदीकर, सुरेश बाबू माने और हीराबाई बड़ोंड़कर से प्राप्त की। 2022 में इन्हें देश का दूसरा सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण मिल चुका है यहां तक संगीत नाटक अकादमी का भी पुरस्कार मिल चुका है। जो एक सिंगर के लिए आत्मविश्वास को उजागर करता है |

किराना घराने से ताल्लुक

गायिका अत्रे ने ठुमरी, दादरा,गीत, गजल,नाटक भजन यह सारी कला किराना घिराने से सीखी। इसी लिए इनका ताल्लुक किराना घिराने से रहा ,यहां तक यह एक लेखक भी रही हैं। इन्होंने सिंगल स्टेज में 11 किताबें लिखी है जिनमें से एक किताब वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *