Sunday, September 8, 2024
DELHI/NCR

यूरो किड्स ,इकोविलेज 1 में किड्स टैलेंट हंट का सफल आयोजन

Report: National Khabar

यूरोकिड्स ,इकोविलेज 1 में किड्स टैलेंट हंट का सफल आयोजन किया गया। यह टैलेंट हंट 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में नन्हे कलाकारों ने मंच पर अपने विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। 4 वर्ष के शौर्य भरद्वाज ने हनुमान चालीसा कंठस्थ सुनाकर दर्शकों सहित जजों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमित कपूर थे जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को मेंन्टल हेल्थ के बारे बताया तथा बॉडी माइंड एंड सोल पर आधारित स्कूल पाठ्यक्रम की महत्ता को भी समझाया।

इस कार्यक्रम में कविता वाचन प्रतियोगिता में शौर्य भरद्वाज प्रथम, विवान प्रीतम द्वितीय एवं इवान फ़ारूक़ी तृतीय स्थान पर रहे। डांस प्रतियोगिता में श्रेयसी प्रथम, वैष्णवी सिंह द्वितीय एवं नैंसी तृतीय स्थान पर रहे।
नन्हे उभरते कलाकारों के लिए यह प्रतियोगिता बहुत ही उत्साहवर्धक रहा जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *