डायबिटीज के मरीजों को अब डरने की जरूरत नहीं, इन टेस्ट्स को कराना है जरूरी, Diabetes Test, Dr. S Kumar,
अगर आपको भी डायबिटीज है तो चिंतित होना लाजमी है। लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। डायबिटीज में होने वाली पूर्ण जांच को करा कर आप डायबिटीज से निजात पा सकते हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज से अगर आप ग्रसित हैं तो इलाज लेने से पहले आपको पूर्ण जांच कराना बेहद जरूरी है। जी हाँ, पूर्ण जांच जो हर मरीज को कराना चाहिए और अनिवार्य भी है। लेकिन एक सवाल खुद से पूछना जरूरी है कि क्या जो जांच आप आज तक जानते हैं और करवा चुके हैं, वो पूरी जांच हैं या नहीं? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ये पता चलेगा कि आज तक जो जांच आप करा रहे थे, वो अधूरी थीं। पूर्ण जांच में HBA1C, fasting, Post Meal, Beta cell जैसे कई अधिक जांच भी हैं जो शायद ही मरीज करवाते होंगे। इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि मरीजों को इन जांचों की जानकारी ही नहीं होती है या डॉक्टर्स भी इस जानकारी को मरीजों तक नहीं पहुंचाते हैं। इसके कारण सालों से मरीजों को इंसुलिन और दवाइयों का सेवन करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी ऐसी कोई उम्मीद नहीं है कि डायबिटीज रिवर्स होगी या नहीं, साथ ही ये भी डर बना रहता है कि कहीं आगे की नस्लों को भी डायबिटीज की समस्या न हो। इस पूर्ण जांच के बारे में जानकारी शोधकर्ता डॉ. एस कुमार की टीम द्वारा दी जाती है। जिनके मुताबिक बस ये जांच भर करने से मरीजों की आधी समस्या खुद ही सुलझना शुरू हो जाएगी। साथ ही कुछ ही समय में आपको इस बात की चिंता सतानी बंद हो जाएगी कि क्या डायबिटीज कभी रिवर्स भी होगी या नहीं तो अगर आप भी डॉ. एस कुमार और उनके द्वारा किए गए दावों को जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/P27cssd-wTs?si=zG7oRgFOZpNQw42T
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486