दक्षिण में कांग्रेस को कैसे रोकेगी बीजेपी ? बदल चुकी है स्ट्रेटेजी
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
कर्नाटक में हार का सामना करने के बाद अब बाकी के राज्यों के लिए BJP को खुद को तैयार करना पड़ेगा | जहाँ कर्नाटक चुनाव के रुझानों के दौरान BJP नेता अपराजित सांरगी ने कहा था की हम अगर जीते नहीं तो कुछ सीखेंगे जरूर | तो क्या इसका मतलब ये है की BJP दक्षिण में अपनी रणनीति को बदलने वाली है | कर्नाटक ही एक ऐसा राज्य था जहाँ पर भाजपा काबिज थी लेकिन चुनाव के बाद वहां से भी हट गयी | अब आगे जल्दी ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव आने वाले हैं और इसके लिए भाजपा अपनी स्ट्रेटेजी पर काम कर रही है |
बीते शनिवार भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह टीडीपी चीफ़ चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करने पहुंचे | ये पूरी मुलाकात करीबन 1 घंटे तक चली है अंदाज़ा लगाया जा रहा है की आने वाले समय में ये मीटिंग सफल हो सकती है | इस पूरी मीटिंग में जो भी चर्चा हुई उसे PM नरेंद्र मोदी से भी हरी झंडी मिल सकती है | PM इस सिलसिले में चंद्रबाबू नायडू से जल्द ही मीटिंग भी कर सकता है | माना जा रहा है की आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू जगन मोहन रेड्डी से मजबूत हैं और भाजपा के लिए अंदर प्रदेश में फायदेमंद साबित हो सकता है |
आंध्रा के साथ तेलंगाना में भी बीजेपी बढ़त बनाने का मौका हाथ से गवाना नहीं चाहती है क्यूंकि माना जा रहा है की टीडीपी के पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी से गठबंधन कर सकती है | इससे बीजेपी आंध्रा के साथ तेलंगाना में BRS और मुख्य पार्टी कांग्रेस को करारी हार देने की प्लानिंग कर रही है |