ईद पर जानवरों की कुर्बानी से रहें दूर, दारुल उलूम ने की अपील
रिपोर्ट: नेशनल खबर
देशभर में ईद-उल-अजहा 29 जून को मनाया जाएगा। देवबंद स्थित दारुल उलूम ने इस पर दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं करने की अपील की है।
साथ ही यह भी अपील कि मुसलमान ईद की नमाज को सिर्फ ईदगाह और मस्जिदों में ही पढ़ें, सड़कों पर नमाज न पढ़ें।
सेमवार को वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती मुजम्मिल मुजफ्फरनगरी ने दारुल उलूम ने की और से अपील जारी करते हुए कहा कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी की मनाही की है, इसलिए हर मुसलमान इसे ध्यान में रखे। और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी देने से बचें।
यह भी कहा कि खुले में और सड़कों या रास्तों पर कुर्बानी कतई न करें। साफ सफाई का भी ध्यान रखें। जानवरों के अवशेष सड़कों या नालियों में न फेंके, बल्कि नगर निगम व पालिका की गाड़ियों में ही इन्हें डालें। कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए, जिससे देश में रहने वाले अन्य धर्मों के लोगों की भावनाएं आहत होती हों।
देवबंद में ईदगाह कमेटी के सचिव मौहम्मद अनस सिद्दीकी ने बताया कि ईदगाह में सुबह 6.45 बजे नमाज होगी। वहीं, जामा मस्जिद देवबंद के मुतवल्ली खुर्रम उस्मानी ने बताया, जामा मस्जिद में सुबह सात बजे नमाज होगी। वरुल उलूम प्रबंधन के मुताबिक मस्जिद रशीद में सुबह छह बजे नमाज अदा की जाएगी।