डायबिटीज है या नहीं, जानने के लिए कराएं ये 6 जाँच: वैज्ञानिक डॉ. एस कुमार
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा, संवादाता नेशनल खबर
डायबिटीज जिसे आप अमूमन शुगर कहते हैं इसमें ये देखा जाता है की आपके शरीर में कितनी इन्सुलिन बन रही है। इन्सुलिन एक तरीके का हॉर्मोन है जो शरीर में जाने वाली शुगर को एनर्जी में तब्दील करता है। इंसुलिन जिस व्यक्ति के शरीर में नहीं बनती उसके शरीर में बहार से इंसुलिन को इंजेक्ट किया जाता है। साथ ही ये प्रक्रिया काफी तकलीफदेह भी होती है इसलिए लोग इन्सुलिन लेने से बचते हैं और इन्सुलिन की जगह दवाइयां खाने को तैयार रहते हैं। इन्सुलिन से बचने के लिए वो 100 से भी ज्यादा डॉक्टरों के पास चले जाते हैं लेकिन किसी भी तरीके से इन्सुलिन से नहीं बच पाते। हालिया ही नेशनल खबर की टीम एक डायबिटीज के मरीज से मिली जो 12 सालों से डायबिटीज की दवाइयां ले रहे थे। 12 सालों तक 100 से ज्यादा डॉक्टरों को अपना मुँह दिखाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद वो पहुंचे एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर जहाँ वो मिले डॉ एस कुमार से। डॉ एस कुमार से इलाज लेने के बाद उनकी दवाइयां बंद हो चुकी है। अब आखिर ऐसा कैसे हुआ ये जानना भी जरुरी था। इसके लिए नेशनल खबर की टीम उन मरीज से मिली जिसके बाद उन्होंने कुछ बताया की कैसे वो अपनी दिक्कत से बहार आए हैं।
तमाम डॉक्टर्स डायबिटीज की जानकारी के लिए 3 तरीके के टेस्ट्स कराते हैं। लेकिन डायबिटीज में 6 तरीके के टेस्ट होते हैं। इसका जीकर भी किताबों में किया गया है। इन सभी 6 टेस्टों को डॉ एसकुमार द्वारा कराया जाता है। साथ ही डॉ कुमार ये भी दवा करते हैं की इन 6 टेस्ट्स को इस पूरे प्लानेट पर कोई भी नहीं करता है। अब सवाल ये उठता है की आखिर ऐसा क्यों है की कोई भी अन्य डॉक्टर ये टेस्ट नहीं कराते हैं ? आगे की तमा जानकारी के लिए निचे दिए हुए लिंक पाए जाएं।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486