पीएम ने पोंगल और मकर संक्रांती के मौके पर गायों को खिलाया चारा, और बच्ची को उपहार में दी अपनी शाँल
मकर संक्रानती के मौके पर गायों के लिए फिर झलका पीएम मोदी का प्यार, साथ ही पोंगल पर बच्ची को तोफे में दी शाँल
Written By: Pragya Jha
पीएम का गायों के लिए फिर उमड़ा मोह
प्रधानमंत्री मोदी का गायों के लिए स्नेह और प्रेम समय-समय पर देखने को मिल जाता है. हालिया मकर संक्रांती के मौके पर एक बार फिर पीएम मोदी का प्रेम गायों के लिए नज़र आया. दरअसल मकर संक्रांती पर वो अपने आवास पर ही गायों को चारा खिलाते हुए नज़र आए. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो घास के साथ गुड़ का चारा गायों को चारा खिलाते हुए नज़र आए थे.
ऐसा पहली बार नहीं था
ऐसा पहली बार नहीं था की प्रधानमंत्री ने गायों को चारा खिलाया या उनके साथ समय व्यतीत किया हो. इससे पहले वो पिछले साल वारंगल शहर के भद्रकाली मंदिर में वो गायों कि सेवा करते हुए साथ ही उन्हे चारा खिलाते हुए भी नज़र आए थे.
पीएम ने की शाँल भेंट
केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरूगल के आवास पर आयोजीत पोंगल के महोत्सव पर पीएम ने भी शिरकत की . वहां उस कार्यक्रम के दौरान एक लड़की ने अपने गानों कि प्रस्तुति दी. जिसके बाद उस बच्ची कि प्रस्तुति से खुश होकर पीएम ने बच्ची को अपनी शाँल भेंट कर दी.
इसके साथ उन्होंने अपने परिजनों को भी याद किया. साथ ही उन्होंने सभी को मकर संक्रांती और पोंगल की शुभकामनाएं दी.