बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’, जानें किसका रहा दबदबा

राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी व शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और शुरुआत फीकी रही।
मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में टकराईं — राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी–शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन कलेक्शन के मामले में नतीजे उम्मीद से कहीं कमजोर नजर आए।
‘मालिक’ की धीमी शुरुआत
राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ ने पहले दिन महज 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की। करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हालांकि, राजकुमार राव की लोकप्रियता और रात के शो में करीब 21.88% ऑक्यूपेंसी को देखते हुए वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल की उम्मीद की जा रही है। पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कुमार तौरानी और जय शेखरमानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे और राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आए।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ की निराशाजनक ओपनिंग
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने विक्रांत मैसी के साथ पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये का बिज़नेस किया। शनिवार और रविवार को वीकेंड का फायदा मिलने की संभावना है। रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है। भले ही शनाया की यह पहली फिल्म काफी चर्चा में रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर अब तक नजर नहीं आया।
दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला
मानसी बागला द्वारा लिखी गई ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और राजकुमार राव की ‘मालिक’ के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिली। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन में ‘मालिक’ ने बाज़ी मारी और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया।
अब सबकी निगाहें वीकेंड पर हैं कि क्या ये दोनों फिल्में अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगी या बॉक्स ऑफिस पर इनकी रफ्तार यहीं थम जाएगी।