धर्म

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे मंदिर के लोकार्पण समारोह में शिरकत 

Written By: – News Desk Report, National Khabar

प्रेस विज्ञप्ति

25 सितंबर, 2025

बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर, जोधपुर 

मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव

स्थान : कालीबेरी, जोधपुर  

बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर, जोधपुर का भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के पावन करकमलों द्वारा सम्पन्न हुई भगवान की प्राण प्रतिष्ठा
सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर को मिला नया आध्यात्मिक धाम – बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर का शुभारंभ 
“भगवान साक्षात् यहाँ विराजमान” – महंत स्वामी महाराज का आशीर्वचन गूंजा जोधपुर में 
अद्भुत आध्यात्मिक सौंदर्य से सजा स्वामिनारायण मंदिर, प्रथम दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु 
जोधपुर के सांस्कृतिक इतिहास में स्वर्णिम दिन – बीएपीएस मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे मंदिर के लोकार्पण समारोह में शिरकत 

आज जोधपुर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, जब बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर, जोधपुर में परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के पावन करकमलों द्वारा भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु ससम्मान खोल दिया गया।

प्रातः 6:45 बजे बीएपीएस संस्था के वरिष्ठ संतों ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व महापूजा विधि का शुभारंभ किया, जिसमें बड़ी संख्या में हरिभक्तों ने भाग लिया। भारत ही नहीं, सम्पूर्ण विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना के साथ महापूजा सम्पन्न होने के उपरांत परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा विधि आरंभ की।

इस नवनिर्मित मंदिर में परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने भगवान श्री स्वामिनारायण, अक्षरब्रह्म गुणातीतानंद स्वामी, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा, श्री घनश्याम महाराज, भगवान श्री शिव-पार्वती, श्री गणपति, भगवान श्रीराम एवं माता सीता, श्री हनुमानजी, श्री नीलकंठ वर्णी महाराज तथा गुरु परंपरा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रथम आरती उतारी। इस दिव्य क्षण में उपस्थित भक्तगण भावविभोर हो उठे।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने प्रथम आशीर्वचन में परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने कहा,
“यह मंदिर अब सभी भक्तों के लिए खुला है। आप सभी अवश्य यहाँ पधारें, भगवान के दर्शन करें, जप-माला करें, प्रदक्षिणा करें और दंडवत प्रणाम करें। अब भगवान साक्षात् यहाँ विराजमान हो गए हैं। जोधपुर व विश्व के प्रत्येक नागरिक को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो – यही हमारी प्रार्थना है।”

ALSO READ: –

इस पावन अवसर पर जोधपुर के निवासियों ने गहन आनंद और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा –
“आज हमारे आंगन में साक्षात् भगवान और सद्गुरु पधारे हैं। हम परम पूज्य महंतस्वामी महाराज का जितना भी आभार व्यक्त करें वह कम है। स्वामीजी, हम आपका हृदय से धन्यवाद करते हैं।”

मंदिर के उद्घाटन के साथ ही श्रद्धालुओं में भगवान के प्रथम दर्शन के प्रति अत्यंत उत्साह देखने को मिला। मंदिर की भव्यता देखकर जोधपुरवासी अभिभूत हो उठे और अनायास ही उनके मुख से निकल पड़ा– “अरे भाई, मंदिर घणो फुटरो है !”

आज सायं 5 बजे नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, श्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत (केन्द्रीय मंत्री ) मुख्य अतिथि के रूप में व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर, जोधपुर न केवल एक आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रसार के पवित्र धाम के रूप में भी आने वाले समय में समर्पित रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button