Heart Blockage कभी नहीं होगा, जानिए क्यों? | Heart Blockage News | National Khabar |
हार्ट ब्लॉकेज होने का सबसे बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल को माना जाता है। लेकिन क्या सच में कोलेस्ट्रॉल के कारण ही हार्ट ब्लॉकेज की शिकायत होती है, पूरी रिपोर्ट पढ़िए।(Heart Blockage)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हृदय से जुड़ी हुई दिक्कतें अधिकतर उम्रदराज लोगों में पाई जाती हैं। लेकिन कोई बीमारी या कोई दिक्कत कब किसी और तक पहुँच जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बदलता समय है और प्रकृति में होने वाले बदलाव और लगातार खान-पान में होने वाली मिलावट हमें बीमार बनाती जा रही है। मरीज खाने की चीजों में होने वाली मिलावट के बारे में जानकारी रखते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वही चीजें खानी पड़ती हैं। क्योंकि कोई और ऑप्शन नहीं है और ऑप्शन है भी तो उसका खर्च हर व्यक्ति के लिए वहन कर पाना आसान नहीं है। आज हम खाने के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि कोलेस्ट्रॉल को हृदय में ब्लॉकेज का कारण माना जाता है और कोलेस्ट्रॉल अधिक तेल और चिपचिपे चीजों के अधिक सेवन से बढ़ता है। लेकिन शोधकर्ता एस कुमार के मुताबिक, कोलेस्ट्रॉल नहीं बल्कि कैल्शियम हार्ट ब्लॉकेज का कारण है। कैल्शियम के कारण ही हार्ट ब्लॉकेज होता है, साथ ही डॉ एस कुमार का यह भी कहना है कि जितनी आपकी उम्र बढ़ेगी, उतना ही ब्लॉकेज बढ़ता चला जाता है। आखिर कैसे, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/cCN9mDLh9VI?si=mQquFYc5KJpvnP4G
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486