डायबिटीज है या नहीं, कैसे पता करें? How to know diabetes symptoms, Diabetes News, Diabetes Treatment
डायबिटीज के मरीजों की बात सुनने पर आपको जानकारी मिलेगी कि कैसे आप डायबिटीज को पहचान सकते हैं। डायबिटीज के वो मरीज जिन्होंने पूर्ण जांच कराने के साथ डायबिटीज जैसी गंभीर दिक्कत से निजात पाया, चलिए जानते हैं।(Diabetes Treatment)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
High Blood Pressure से महज बुजुर्ग ही नहीं डरते, बल्कि वयस्कों को भी चिंता में डाला जा सकता है। मधुमेह नाम लोगों को चिंतित करने के लिए काफी है। अगर देखा जाए तो आज स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है कि भारत में 26 करोड़ लोगों को डायबिटीज हो चुकी है। साथ ही हो सकता है कि इससे भी अधिक लोग प्री-डायबिटीज से ग्रसित हों। कोई भी व्यक्ति जब थोड़ा मोटा होने शुरू हो जाता है, तब वो इस बात से चिंतित होता है कि कहीं उन्हें डायबिटीज न हो। लोग सावधानियां बरतना शुरू कर देते हैं, पर कई बार हम डाइट पर नियंत्रण नहीं रख पाते और ऐसे में शुगर और तेजी से बढ़ने लग जाती है। या कभी-कभी ऐसा भी होता है कि शरीर में इंसुलिन नहीं बन रही है, इसकी वजह से भी डायबिटीज की शिकायत हो सकती है। ऐसे में मरीजों की चिंता बढ़ना तो लाजमी है। लेकिन आप अगर उन मरीजों की बात सुनते हैं जो डायबिटीज से अब निजात पा चुके हैं, तो शायद आपका हौसला बढ़े। ये सभी वो मरीज हैं जो सालों से दवाइयों और इंसुलिन पर निर्भर रहे हैं। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण बढ़ी हुई शुगर को भी डायबिटीज समझकर वो लगातार दवाइयां लेते रहे हैं। परंतु अब जब वो डायबिटीज मुक्त हो चुके हैं, तो उनकी बात आपको जाननी चाहिए। मरीजों की बात सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/lm563U1s7E0?si=8uoNdEpkpcm_sngI
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486