डायबिटीज में होने वाले इन जांचों को न कराने पर, बीमारी का पता नहीं चलेगा, Diabetes News, Diabetes News
डायबिटीज को लेकर होने वाले रिसर्च अधूरे हैं। इन अधूरे जांचों के कारण लोग अपने आपको डायबिटिक समझ लेते हैं। ऐसे में मरीज सालों तक दवाइयां लेते रहते हैं। ये दावे शोधकर्ता एस कुमार द्वारा किए जाते हैं। पूरी रिपोर्ट जरूर पढ़ें।(Diabetes News)
Written By : Pragya Jha, National Khabar
बीमारी चाहे एक हो या अनेक, हर दिक्कत को पहचानने के लिए आपको पूर्ण जांच करना जरूरी है। पूर्ण जांच आपको बीमारी का सटीक इलाज लेने में मदद कर सकता है। ये आपको बताता है कि आखिर किस तरीके से आप अपनी बीमारी को खत्म कर सकते हैं या आप उस बीमारी से निजात पा सकते हैं। लेकिन जब पूर्ण जांच न हो, तो आपको तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है, कुछ वैसे ही जैसे अभी कई लोग डायबिटीज का सामना कर रहे हैं। लेकिन डायबिटीज के वो कौन से पूर्ण जांच हैं जो आपको कराने जरूरी हैं, जिससे आप समझ सकें कि आपको डायबिटीज है भी या नहीं। अभी तक जो जांच या टेस्ट्स आप करवाते थे, वो महज 3 तरीके के जांच थे, जो कि हो सकता है HBA1C, Fasting sugar और Post Meal । लेकिन डायबिटीज में होने वाले जांच इससे ज्यादा हैं, जैसे कि C-Peptide, Beta Cells आदि। इन जांचों को उजागर करने का काम किया है शोधकर्ता एस कुमार ने और उनके मुताबिक ये जांच बहुत कम ही लोग करवाते हैं। ऐसे में काफी लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं।
Video Link:- https://youtu.be/Bop5Ja2NraQ?si=frBXXMpdWKGTj4Vi
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486