Diabetes के मरीजों की वो बात जो आपने कभी नहीं सुनी होगी, Diabetes News, Diabetes Patients News, Dr. S Kumar
डायबिटीज का ठोस इलाज अभी तक संभव नहीं हुआ है, परन्तु कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी मौजूद हैं जो ये कहती हैं कि डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है। लेकिन कैसे, ये जानते हैं:
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर होने के साथ-साथ एक टेंशन देने वाली समस्या भी है। शुगर जब बढ़ती या घटती है, तो मरीजों को दवाइयों और इंसुलिन का सहारा लेना पड़ता है। इसके अलावा, ये आजीवन बनी रहने वाली समस्याओं में से एक है। डॉक्टर्स और रिसर्चर्स भी डायबिटीज को हराने का तरीका नहीं खोज पाए हैं। लेकिन कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि डायबिटीज का इलाज संभव है और डायबिटीज को रिवर्स भी किया जा सकता है। महज पूर्ण जांच करने कीजरुरतहै, जो 6 से अधिक हैं। हजारों ऐसे मरीज हैं जिन्होंने ये पूर्ण इलाज कराए और आज वो पूरी तरह से ठीक हैं। डॉ. सतीश कुमार, जो पेशे से एक शोधकर्ता हैं और कई बीमारियों पर आज तक रिसर्च कर चुके हैं,के मुताबिक डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या पर भी काबू पाया जा सकता है। पूर्ण जांच और सही तेल ही डायबिटीज के मरीजों को सही कर सकता है। सही तेल, यानि वो तेल जिसे गर्म करने पर धुआं न आए। ऐसे में आपके शरीर में बनने वाले ग्लूकोस का उपयोग सही तरीके से हो सकेगा। कई मरीजों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वो जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Diabetes News )
Video Link :- https://youtu.be/qHvsd2ca6_w?si=5bQe6orVlWo8Qmfr
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486