डायबिटीज के मरीजों की ये बात आप कभी भूल नहीं पाएंगे,Diabetes News,Health News
डायबिटीज के मरीज इस बात से मुख्तलिफ होंगे कि जब इंसुलिन की बात भी अगर उनके इर्द-गिर्द हो तो कितना ख़ौफ़-ज़दा करने वाली बात होती है। लेकिन कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिनकी बातें अगर आप सुनेंगे तो आपको इंसुलिन का ख़ौफ़ नहीं होगा।( Diabetes News )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज के मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इज़ाफ़ा दर्ज किया जा रहा है। भारत को मधुमेह के मरीजों का कैपिटल कहा जाता है। अब ऐसे में जो मरीज, डायबिटीज से डर रहे हैं, वो इस न्यूज़ को सुनने के बाद और ज्यादा चिंता में फंस जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे मरीज भी हैं जो ये दावा करते हैं कि इंसुलिन पूरी तरह बंद हो चुकी है। कई तो ऐसे मरीज हैं जो सालों से डायबिटीज के शिकार थे, दवा ले रहे थे, लेकिन अब उनकी डायबिटीज या तो रिवर्स हो चुकी है या रिवर्स होने वाली है। ये सभी मरीज भारत के कई इलाकों से हैं। कोई झारखंड से, कोई पंजाब से, कोई नागपुर से तो कोई गुजरात से। इन सभी मरीजों की बातें आपको जरूर सुननी चाहिए जो आपके डर को खत्म कर सकती हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि डायबिटीज के इन मरीजों का क्या कहना है, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link:-https://youtu.be/SEIIdr0JDeg?si=P2hr_XQWMWCU7BUi
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486