Diabetes News In Gujarati : बढ़ी Sugar को क्यों न कहें Diabetes ? वैज्ञानिक का बड़ा दावा-
Diabetes एक ऐसा रोग है जिसके थी होने या जिसके खत्म होने की बात शायद ही कोई डॉक्टर कह सके। लेकिन Scientist Dr S Kumar का दावा है की डायबिटीज जैसी कोई बीमारी है ही नहीं !
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Diabetes पर किए रिसर्चों के मुताबिक Diabetes कभी ठीक नहीं किया जा सकता है।
Doctors भी अमूमन यही सलाह देते हैं की Diabetes के लिए दवाइयां लेनी ही पड़ेगी। Insulin भी जीवन भर लेनी ही पड़ेगी। Diabetes Type1 हो या 2 बच्चा हो या बुजुर्ग। Insulin सभी के लिए आजीवन कारावास जैसा ही महसूस होता है। ऐसे में Insulin को रोकने रो बंद करने के लिए ही लोग लगातार कोशिश करते हैं। लेकिन Insulin बंद हो पाना संभव नहीं है।
लेकिन डॉ एस कुमार का कहना है की Insulin को भी बंद कराया जा सकता है।
साथ ही लब्जों में ये भी बात होती है की Diabetes कोई बीमारी नहीं है। अधूरे जांचों के चलते ही जानकारी का सेवन मरीजों को करना पड़ता है। जिस दिन मरीज सभी Tests करवा लेंगे उसी दिन उन्हें ये जानकारी हो जाएगी की उन्हें Diabetes है या नहीं है। जाँच वो नहीं जो आम तौर पर कराए जाते हैं।
पूर्ण जाँच जिनका जिक्र Dr. S Kumar बताते हैं। आप भी पूर्ण जांचों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर Click कीजिए।
आइए जानते हैं S Kumar के बारे में–
Dr. S Kumar Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । Dr. S Kumar पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486