आर्ट और आर्टिस्ट की कद्र नहीं…” अनुराग कश्यप का T-Series पर हमला

अनुराग कश्यप पहले भी मुंबई छोड़ने के फैसले को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं और उस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई पहलुओं पर खुलकर बात की थी। अब हाल ही में उन्होंने टी-सीरीज़ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कंपनी को न तो कला की समझ है और न ही कलाकारों की कद्र।
मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर
फिल्मी दुनिया के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपनी बेहतरीन फिल्मों से जहां दर्शकों का दिल जीता है, वहीं अपने बेबाक अंदाज़ के कारण भी वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी आइकॉनिक फिल्मों के निर्देशक रह चुके अनुराग ने कई बार बड़े सितारों और इंडस्ट्री के कामकाज पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने भारत के सबसे बड़े म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ पर भी अपनी नाराजगी ज़ाहिर की और कहा कि उन्हें न कलाकारों की कद्र है और न ही म्यूज़िक की असल समझ।
“टी-सीरीज़ को म्यूज़िक की समझ नहीं”
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने म्यूज़िक के लिए अपने प्यार का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे इंडस्ट्री में अच्छा संगीत अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। उनका कहना है कि टी-सीरीज़ सिर्फ वही गाने प्रमोट करती है, जो चलने वाले हों, न कि जिनमें सच में क्वालिटी हो। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा —
“अगर भूषण कुमार किसी गाने को नहीं खरीद रहे, तो समझो म्यूज़िक अच्छा है!”
“कम पैसे, फिर भी यादगार म्यूज़िक”
अनुराग ने अपनी फिल्मों देव डी और गैंग्स ऑफ वासेपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि इन फिल्मों का म्यूज़िक आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसके लिए बहुत कम पैसे मिले। उन्होंने कहा कि टी-सीरीज़ सिर्फ पावरफुल स्टार्स को मोटी रकम देती है, जबकि असली टैलेंट को नजरअंदाज कर देती है।
“स्टार्स को पैसे, कलाकारों को नहीं”
म्यूज़िक क्वालिटी और प्रमोशन को लेकर उन्होंने कहा कि टी-सीरीज़ का फोकस केवल बड़े सितारों पर रहता है, कलाकारों और अच्छे संगीत की कद्र करना उनके लिए मायने नहीं रखता। उन्होंने बॉम्बे वेलवेट का उदाहरण देते हुए कहा कि उस फिल्म के म्यूज़िक के लिए उन्हें काफी पैसा दिया गया था, जबकि उसका संगीत लोगों को उतना पसंद नहीं आया।
अनुराग का मानना है कि म्यूज़िक और आर्ट के साथ न्याय तभी होगा, जब कंपनियां कलाकार और क्वालिटी को प्राथमिकता दें, न कि सिर्फ स्टार पावर और ट्रेंड्स को।