राहुल फाजिलपुरिया कौन हैं? मशहूर सिंगर जिन पर हुआ जानलेवा हमला, ऐसे बचाई जान

गुरुग्राम के सेक्टर 71 में हरियाणा के मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह हमला सदर्न पेरिफेरल रोड पर हुआ, जिसकी जांच फिलहाल गुरुग्राम पुलिस कर रही है। बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया, जो पहले जेजेपी से चुनाव भी लड़ चुके हैं, को कुछ समय पहले तक हरियाणा पुलिस की सुरक्षा प्राप्त थी। हालांकि, करीब 3 महीने पहले उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी।
मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर
‘कर गई चुल’, ‘2 मेनी गर्ल्स’ और ‘32 बोर’ जैसे सुपरहिट गानों से मशहूर बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार, 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने उनकी सफेद थार गाड़ी पर फायरिंग कर दी। हमले के वक्त फाजिलपुरिया अपनी थार से सफर कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक गाड़ी में सवार हमलावरों ने गोलियां चला दीं। हमले का अहसास होते ही राहुल ने तेज़ी से अपनी गाड़ी दौड़ाई और मौके से निकलकर जान बचाई। गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बादशाहपुर के पास फायरिंग की आवाज़ सुनाई दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
अब हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर राहुल फाजिलपुरिया कौन हैं?
राहुल फाजिलपुरिया कौन हैं?
राहुल यादव, जिन्हें उनके स्टेज नेम राहुल फाजिलपुरिया से जाना जाता है, हरियाणा और बॉलीवुड के चर्चित सिंगर और रैपर हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के करीबी दोस्त भी हैं।
इस साल की शुरुआत में राहुल और एल्विश दोनों एक विवाद में तब फंसे जब एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान सांप और ज़हर का इस्तेमाल हुआ। उस मामले ने भी दोनों को खूब सुर्खियों में ला दिया था।
कैसे हुआ हमला?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावर टाटा पंच कार से आए और राहुल की थार गाड़ी पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद राहुल ने तेजी से गाड़ी दौड़ाई और वहां से निकलकर अपनी जान बचाई। यह हमला गुरुग्राम के SPR रोड पर फाजिलपुर गांव के पास हुआ।
सूचना मिलने के तुरंत बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें SPR रोड पर गोलीबारी की खबर मिली थी। फिलहाल, सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
एल्विश यादव से रिश्ता और पुराना विवाद
राहुल फाजिलपुरिया और एल्विश यादव की दोस्ती लंबे समय से है। पिछले साल दोनों का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब नोएडा की एक रेव पार्टी में सांप और सांप के ज़हर का इस्तेमाल होने का मामला सामने आया। पुलिस की पूछताछ में एल्विश ने दावा किया था कि सांपों की व्यवस्था राहुल फाजिलपुरिया ने की थी। नवंबर 2024 में पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में छापा मारकर सांपों की तस्करी का भंडाफोड़ किया और चार सपेरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।