गौरी की इन हरकतों पर कंट्रोल नहीं कर पाते थे शाहरुख खान, हो जाती थी तकरार

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और इस दौरान उनका रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुजरा। उस समय शाहरुख, गौरी को लेकर बेहद पजेसिव रहते थे। यहां तक कि अगर गौरी से कोई छोटी-सी गलती भी हो जाती, तो शाहरुख उनसे नाराज़ हो जाते और बात लड़ाई तक पहुंच जाती।
मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर
शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार की जाती है। दोनों की शादी को आज करीब 34 साल हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही दिलचस्प रही। शुरुआती दिनों में शाहरुख, गौरी को लेकर बेहद पजेसिव रहते थे और उनकी हर छोटी-बड़ी बात पर नजर रखते थे।
खुले बालों से होती थी लड़ाई
शाहरुख को सबसे ज्यादा एतराज गौरी के खुले बालों से था। अगर गौरी उनके सामने खुले बालों में आ जातीं, तो दोनों के बीच झगड़ा हो जाता। शाहरुख को लगता था कि गौरी खुले बालों में इतनी खूबसूरत लगती हैं कि दूसरे लड़के उन्हें देखेंगे। यही वजह थी कि वो उनसे नाराज़ हो जाते और कई बार बहस तक हो जाती।
छोटी-छोटी बातों पर हो जाते नाराज़
शाहरुख ने एक मैगजीन के लिए लिखे अपने लेख में इस किस्से का ज़िक्र किया था। उन्होंने लिखा था, “मैं गौरी को लेकर पागल था। अगर वो स्विमसूट पहन लेती या बाल खुले रखती तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता और मैं उस पर गुस्सा करने लगता। वो खुली जुल्फों में बेहद खूबसूरत लगती थी और मैं नहीं चाहता था कि कोई और उसे इस अंदाज़ में देखे।”
दो बार रचाई थी शादी
शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात दिल्ली के पंचशील क्लब की एक पार्टी में हुई थी। तब शाहरुख महज 19 साल के थे और गौरी सिर्फ 14 साल की। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और मुलाकातें बढ़ने लगीं। लंबे समय तक साथ रहने के बाद 1991 में दोनों ने शादी कर ली। चूंकि दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते थे, इसलिए उन्होंने दो बार—हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की।
तीन बच्चों के माता-पिता
शादी के छह साल बाद, 1997 में शाहरुख और गौरी के घर उनके बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म हुआ। इसके बाद 2000 में उनकी बेटी सुहाना आईं और 2013 में छोटे बेटे अबराम का जन्म हुआ, जो सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में आए।