स्वास्थ्य

बढ़ी हुई शुगर का मतलब नहीं है आपको Diabetes: Dr. S. Kumar

शुगर Vs डायबिटीज: क्या आप बढ़ी हुई शुगर को तो नहीं समझ रहे हैं Diabetes? जानिए क्या है अंतर?

Written By: Pragya Jha, National Khabar

भारत ही नहीं, विश्व भर में जब हम डायबिटीज के बारे में पढ़ेंगे, तो इसकी परिभाषा के अनुसार बढ़ी हुई शुगर को ही डायबिटीज कहा जाता है। लेकिन क्या ये परिभाषा सही है? क्या बढ़ी हुई शुगर को ही Diabetes कहा जा सकता है? इसके बारे में जानकारी दी शोधकर्ता डॉ. एस कुमार ने, जिन्होंने दो किताबें लिखीं हैं डायबिटीज को लेकर “Know Diabetes than No Diabetes” और “Yes Milk अब No Milk “, जिसके मुताबिक डायबिटीज के मरीज को, साथ ही किसी भी आम व्यक्ति को भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही दूसरी किताब में मेंशन किया गया है कि डायबिटीज को अच्छे से समझना जरूरी है, नहीं तो आजीवन दवाइयों का सेवन करना पड़ सकता है। Diabetes को जानने के लिए पूर्ण जांच कराना जरूरी है। इस पुस्तक में इन सभी जांचों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही डॉ. एस कुमार का कहना है कि डायबिटीज और बढ़ी हुई शुगर दोनों ही अलग चीजें हैं! डॉ. कुमार द्वारा कहे गए दावों को समझने के लिए देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button