90 दिनों में किडनी स्टोन को आयुर्वेदिक तरीके से ऐसे करें ठीक, पढ़े पूरी रिपोर्ट

किडनी स्टोन का दर्द वो ही समझ सकता है जिसे स्टोन हुआ है। अधिकतर किडनी स्टोन के दर्द के अलावा सर्जरी का दर्द भी एक मरीज को झेलना पड़ता है लेकिन वहीँ आयुर्वेद में कोई सर्जरी या कोई दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लेकिन एक विडबंना ये है की आयुर्वेद को लोग एक सुस्त तरीका मानते हैं किसी भी बीमारी से निकलने का, इसके चलते वो आयुर्वेद में इलाज नहीं चाहते। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेदिक दवा के बारे में जिससे महज 90 दिनों में आप किडनी स्टोन से निजात पा सकते हैं। इस आयुर्वेदिक कैप्सूल्स के बारे में हम आपको बताएंगे। लेकिन इससे पहले हम आपको किडनी स्टोन की बढ़ती संख्याओं के बारे में जानकारी दे देते हैं। आज के युवाओं में हमेशा के मुकाबले किडनी स्टोन के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। क्यूंकि युवाओं की जीवन शैली काफी तेजी से बदल रही है और इसके चलते किडनी से जुडी हुई कई दिक्कतें हो रही हैं। लेकिन इन सभी दिक्कतों को महज 90 दिनों में ठीक किया जा सकता है। वो कैसे हो सकता है ये जानने के लिए नीचे दिए हुए किंक पर क्लिक करें
किडनी स्टोन से बिना सर्जरी से पाएं निजात
अमूमन किडनी स्टोन में दवा न काम करे तो सर्जरी के लिए जाना लाजमी हो जाता है। लेकिन आयुर्वेद में सर्जरी जैसी कोई चीज नहीं है। शोधकर्ता डॉ एस कुमार द्वारा Krush Kidney Stone दवा का पेटेंट लिया है। डॉ कुमार का दावा है की किडनी स्टोन का कोई भी व्यक्ति महज 90 दिन अगर ये दावा ले तो उसे किडनी स्टोन से निजात मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486