Kidney Stone महज 90 दिनों में निकलने का दावा कैसे ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar
Kidney Stone को निकालने के लिए सर्जरी का उपयोग किया जाता है। कई बार मरीजों को सर्जरी कराने के लिए सलाह दी जाती है लेकिन बिना सर्जरी और दर्द के बगैर आपको किडनी स्टोन से निजात मिल सकती है। 90 दिनों में कैप्सूल के माध्यम से स्टोन को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ परहेज भी हैं जो हर मरीज को करना जरुरी है। सबसे पहले कैप्सूल की बात करें तो ये आयुर्वेदिक कैप्सूल है जिसे संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी के रेसेअर्चेर्स द्वारा बनाया गया है। एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर द्वारा इसका पेटेंट लिया गया तो इसे मार्किट में लॉन्च किया गया।
इस कैप्सूल को लॉन्च करने पर दावा किया गया की महज 90 दिनों में ये कैप्सूल पथरी को खत्म कर सकती है। 90 दिनों में इस कैप्सूल का काम है स्टोन को टुकड़ों में तोडना और मोशन के थ्रू स्टोन को बहार निकाल देना। इस दौरान डाइट की भी भूमिका होती है जिसके बारे में जानकारी आपको डॉक्टर एस कुमार देंगे जो पिछले 45 वर्षों का अनुभव रखते हैं। उनके मुताबिक किडनी स्टोन होने का सबसे बड़ा कारण गलत जीवनशैली और खान-पान। कई बार मरीज स्टोन निकलवाने के बावजूद फिर से वही जीवनशैली जीते हैं जिसके लिए उन्हें इंकार किया जाता है। बहरहाल किडनी स्टोन से निजात पाने लिए जो जानकारी आप एकत्रित करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486