इन डायबिटीज के मरीजों की बात सुनकर रह जाएंगे हैरान !


Written By: – Pragya Jha, National Khabar
अगर आप एक डायबिटीज के मरीज हैं और डायबिटीज के शिकार से बचना चाहते हैं तो इन मरीजों की बार जरूर सुने। नेशनल खबर ने कुछ डायबिटीज के मरीजों से चर्चा की और जानने की कोशिश की कि वो कितने समय से डायबिटीज कि गोलियां ले रहे हैं और कितनी इन्सुलिन चल रही थी। साथ ही क्या उन सभी मरीजों ने डायबिटीज के लिए पूर्ण जाँच कराए हैं या नहीं ? उन मिरजों को कहना रहा कि उन्होंने कभी 6 तरीके के जाँच नहीं कराए हैं जिन्हे पूर्ण जाँच कहा जाता है। उन मरीजों का कहना था इन उन्होंने कभी इन पूर्ण जांचों को नहीं कराया है। क्योंकि मरीजों ने इन जांचों के बारे में कभी सुना ही नहीं तो करवाते कैसे ? ये जाँच अक्सर मरीजों को नहीं बताये जाते हैं ऐसा दावा है शोधकर्ता डॉ एस कुमार का जो सालों से डायबिटीज पर शोध कर चुके हैं। उनके मुताबिक जिन मरीजों ने भी ये पूर्ण 6 जाँच कराए हैं उन्हें पता है कि वो डायबिटीज के मरीज हैं या नहीं ? सैकड़ों ऐसे मरीज हैं जो सालों से डायबिटीज कि दवाइयां ले रहे हैं और सालों तक इंसुलिन का शिकार बने रहे हैं। लेकिन अब वो मरीज डायबिटीज से निजात पा चुके हैं। ये जानने कि कोशिश रही कि कैसे ये मरीज डायबिटीज कि गुलामी को छोड़ चुके हैं। इन मरीजों ने सिर्फ डायबिटीज कि गुलामी नहीं छोड़ी बल्कि हॉस्पिटल्स डॉक्टर्स और अनचाही चिंता का पीछा भी छोड़ दिया। इन मरीजों कि बात सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
Also Read: –
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486