High Blood Sugar होने का मतलब क्या आपको डायबिटीज है ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar
High Blood Sugar होने का मतलब क्या आपको डायबिटीज है ?
डायबिटीज एक आजीवन रहने वाली समस्याओं में से है और ये भी अक्सर कहा जाता है की डायबिटीज को जड़ से खत्म कर पाना संभव नहीं है। क्या ये सच में संभव है की डायबिटीज को काबू किया जा सके तो इसका जवाब है “हाँ” डायबिटीज पर काबू पाया जा सकता है लेकिन कैसे ? डायबिटीज के बारे में जानने और हाई ब्लड शुगर के बारे में जानने के लिए आपको पूर्ण जाँच “tests” कराना बेहद जरुरी है। पूर्ण जाँच कुछ 6 तरीके के हैं अक्सर मरीज 3 तरीके के जाँच ही कराते हैं क्योंकि बाकि के जांचों के बारे में जानकारी ही नहीं होती। डॉक्टर्स भी इन जांचों के बारे में मरीजों को जानकारी नहीं देते हैं इसके पीछे क्या कारण इसके बारे में कोई नहीं बता सकता है। बहरहाल डायबिटीज पर आएं तो इसे सिर्फ पूर्ण जाँच से नहीं बल्कि सही डाइट और सही तेल से ठीक किया जा सकता है। सही तेल वो है जिसका हीटिंग पॉइंट अधिक हो। ज्यादा हीटिंग पॉइंट होने के कारण तेल से धूवाँ नहीं आएगा और धूवाँ अगर नहीं आया तो वो आपके सेल्स तक नहीं पहुंचेगा और सेल्स पर कोई परत भी आएगी जिससे सेल्स तक ग्लूकोस पहुँच पाएगा। और आपकी ब्लड शुगर लेवल बैलेंस्ड रहेगी। इससे फायदा ये है की आपको एक तो ये पता चलेगा की आपको डायबिटीज है या नहीं और ये भी की आपको सालों तक दवाइयां लेने की जरुरत भी है या नहीं ? डायबिटीज पर ऐसे ही कई बड़े दावे शोधकर्ता डॉ एस कुमार द्वारा किए गए हैं। डॉ कुमार के इन दावों को सुनने के लिए लिए और जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
ALSO READ: –
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486