डायबिटीज आपको अगर कर रहा परेशान तो ये जरूर पढ़ना

मधुमेह को रिवर्स करना क्या संभव है ? हाँ संभव है क्योंकि मधुमेह एक सिम्पटम्स पर आधारित समस्या है जिसे रिवर्स करने आसान है। महज पूरे जाँच के माध्यम से आपको डायबिटीज से छुटकारा मिल सकता है।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज को गंभीर बीमारी के तौर पर देखा जा रहा है। डायबिटिक मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ डाइट और दवाइयों से अपना काम करना अब बंद कर दिया है क्योंकि मरीजों ने हार मानना शुरू कर दिया है। मरीजों को ये लगने लगा है की वो कभी नहीं ठीक हो सकते हैं और मरीज इस गलत फेहमी के कारण सालों तक दवाइयां लेते हैं। इन्सुलिन तक कई यूनिट्स चल रही होती हैं लेकिन इन इन्सुलिन के यूनिट्स को खत्म करने का एक ही तरीका है पूर्ण जाँच और सही खान-पान। पूर्ण जाँच न कराने के कारण डायबिटीज का पता नहीं चल पता है और मरीज यूँ ही परेशान रहते हैं। ये दवा है शोधकर्ता डॉ एस कुमार का जो वर्षों से डायबिटीज पर शोध कर चुके हैं उनके मुताबिक जो मरीज सालों से डायबिटीज से परेशान हैं अगर वो पूर्ण जाँच करा लें और सही तेल का उपयोग करना शुरू कर दें तो आप खुद ही डायबिटीज से निजात पा सकते हैं। इन पूएं जांचों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486