स्वास्थ्य

Hair fall, Cold sore, Dandruff या Body Contour कोई भी प्रॉब्लम है तो सलूशन यहाँ हो सकता है।

Written By: – Pragya Jha, National Khabar

Hair fall, Cold sore, Dandruff या Body Contour कोई भी प्रॉब्लम है तो सलूशन यहाँ हो सकता है।

क्या आपके भी बाल जरुरत से ज्यादा टूट रहे हैं ?
बाल झड़ना आपके लिए अगर समस्या है तो आपको डरने की जरुरत नहीं है। आपके बाल अभी फॉलिंग स्टेज पर हो सकते हैं। ये स्टेज हर किसी के जीवन में आता है जब आपके बाल फॉलिंग स्टेज पर चले जाते हैं। बालों की ग्रोथ से लेकर हेयर फॉल तक एक साइकिल है जो एक उम्र के बार किसी को भी हो सकता है। बाल झड़ने एक आम बात है लेकिन जरुरत से अधिक बात झड़ना समस्या हो सकता है. अगर 100 से अधिक आपके बाल झाड़ रहे हैं तो आपके लिए चिंता की बात हो सकती है लेकिन 100 से कम हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं। समय से पहले अगर कोई गंजापन महसूस करे और हर घरेलू नुस्खा अपनाने के बावजूद भी असर न हो तो इसका ट्रीटमेंट कराना जरुरी हैं। PRP और कई अन्य तरीके के ट्रीटमेंट किये जा सकते हैं इसके बारे में नेशनल खबर से La Fameux Derma की एक्सपर्ट डॉक्टर चंचल चौधरी से बात की इस ट्रीटमेंट को जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

शीतजव्रण (Cold Sore) को कभी हाथ मत लगाना क्यों ?
Cold Sore (शीतजव्रण) को कभी हाथ न लगाने की बात क्यों कही जाती है इसके पीछे का कारण है की ये फैल सकता है “it is Contagious”. शीतजव्रण होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन ये घातक नहीं है पर Cosmetically ये खराब लगता है। इसे ठीक होने में कुछ दिन लगता है। कोल्ड सोर पानी के दाने होते हैं ये पानी के दाने दर्दनाक हो सकते हैं। इन दानों से अगर आप जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Body Contour करके क्या आप पतले हो सकते हैं ?
Body Contour यानि बिना बहुत मेहनत करते हुए अपनी बॉडी के फैट को कम करना। बहुत ज्यादा मेहनत न करने का मतलब ये नहीं है की आपको डाइट फॉलो नहीं करना है या एक्सरसाइज नहीं करना है। ये एक ऐसा तरीका है जिसमें मशीन के माध्यम से बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को फ्रीज किया जाता है जो फ्लश आउट होकर बॉडी से बहार चला जाता है। ये पूरे बॉडी पर किया जा सकता है इसके प्रोसेस को समझने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

ALSO READ: –

क्या Dandruff को खत्म किया जा सकता है ?
डैंड्रफ को खत्म करने के लिए हम क्या नहीं करते हैं। अंडा, दही, निम्बू, और न जाने क्या क्या लेकिन ये डैंड्रफ खत्म ही नहीं होता तो ये होने के पीछे क्या कारण है ? कई बार ये कहा जाता है की अगर आपके बालों में फंगस बहुत ज्यादा है तो आपको डैंड्रफ हो सकता है। डैंड्रफ को खत्म करने के लिए क्या करें और क्या न करे ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button