किडनी की समस्या को महज 90 दिनों में खत्म कर सकते हैं! Kidney Best Treatment, Dr. S Kumar,
किडनी में होने वाली पथरी का एक मात्र इलाज सर्जरी और दवाइयों को माना जाता है। लेकिन इसका एक ऐसा इलाज भी संभव है जो बिना सर्जरी के हो सकता है, जो आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से हो सकता है।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Kidney Stone जो कैल्शियम ऑक्सालेट और मिनरल्स से बना होता है, उसका दर्द सिर्फ मरीज के अलावा और कोई नहीं समझ सकता। लेकिन इसका इलाज शुरुवाती दौर में दवाइयों को माना जाता है और गंभीरता बढ़ने के बाद सर्जरी ही एक मात्र रास्ता होता है। लेकिन सर्जरी से बचा जा सकता है। महज 90 दिनों का इलाज आपको सर्जरी से बचा सकता है। Krush Kidney Stone Capsule जो आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना हुआहै।लंबे समय के शोध के बाद इस निष्कर्ष पर आया गया है कि 90 दिन अगर कोई मरीज जिसे पथरी है, वो इस कैप्सूल का सेवन करता है, तो उसकी पथरी खुद ही पिघल जाएगी। इसके अलावा, अगर आपका क्रिएटिनिन बढ़ा है या GFRघट गया है और डायलिसिस भी चल रही है, तो कुछ बातों का ध्यान आपको रखना जरूरीहै, जैसे आपकी डाइट और टेस्ट्स। पूर्ण जांच ही एक मात्र तरीका है किडनी या किसी भी बीमारी के इलाज का। ये दावा किया जाता है एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक डॉ. एस कुमार के द्वारा। साथ ही उनका कहना है कि सिर्फ किडनी ही नहीं, डायबिटीज, हार्ट ब्लॉकेज या किसी भी अन्य बीमारी के मरीज को डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी जानना चाहते हैंकि पूर्ण जांच क्या हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरीहै, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Kidney Best Treatment)
Video Link :-https://youtu.be/D7rrIRuizT4?si=Z6JBjNV4ZEWJ0bPs
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486 (Kidney Best Treatment)