महज 90 दिनों में किडनी स्टोन को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है? Kidney Stone News, Dr. S Kumar,
किडनी स्टोन का दर्द अक्सर वही जान सकता है जिसे किडनी स्टोन कभी हुआ हो। किडनी स्टोन को स्टार्टिंग स्टेज पर महज दवाइयों से काबू किया जा सकता है, लेकिन जब ये दिक्कत बढ़ जाती है तो ऑपरेशन ही एक रास्ता बचता है। लेकिन क्या हो अगर आपको सर्जरी कराने की जरूरत ही न पड़े?( Kidney Stone News )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
किडनी स्टोन जो हर 100 में से 10 लोगों में पाया जाता है। कई बार इसका ट्रीटमेंट सर्जरी होता है। लेकिन अब महज 90 दिनों में किडनी स्टोन को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आयुर्वेदिक कैप्सूल्स जो कुछ औषधियों से मिलकर बनाया गया है। इस कैप्सूल का पेटेंट एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर द्वारा लिया गया है। जिनके मुताबिक ये कैप्सूल महज 90 दिनों में किडनी स्टोन को खत्म कर सकता है। ये कैप्सूल उन शोधकर्ताओं द्वारा बनाया गया है जो लगातार किडनी स्टोन के ट्रीटमेंट पर शोध कर रहे थे। उन शोधकर्ताओं ने Krush Kidney Stone का निर्माण किया और इसका दावा है कि महज 90 दिनों में किडनी स्टोन को खत्म किया जा सकता है। अक्सर हम ये देखते हैं कि किडनी स्टोन का ट्रीटमेंट सर्जरी से किया जाता है, लेकिन अब इसका एक विकल्प है। इस कैप्सूल का दावा शोधकर्ता डॉ. एस कुमार द्वारा भी किया जाता है। बिना किसी ऑपरेशन के आपको किडनी स्टोन के दर्द से निजात पाया जा सकता है। आखिर crush Kidney Stone कैसे काम करता है, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/p24aL8eExiE?si=fBaDBIQg4V_aA5UY
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486