Kidney Stone को खत्म किया जा सकता है बिना दवा बिना सर्जरी, Kidney Stone News, Kidney Stone Treatment
किडनी स्टोन सामान्य सी बीमारी है जो विश्व के 5% लोगों में पाई जाती है। कुछ मामलों में किडनी स्टोन के मरीजों को इसके लक्षणों की जानकारी नहीं होती है। इसका एक मात्र इलाज सर्जरी या दवाइयों को माना जाता है लेकिन इसका इलाज बिना दवाइयों के भी किया जा सकता है। (Kidney Stone News )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
किडनी स्टोन भले ही पूरे विश्व में 5% मरीजों को होती हो लेकिन ये बहुत दर्दनाक होती है। किडनी स्टोन मिनरल्स की जमावट होती है जो बहुत छोटे कण होते हैं। किडनी स्टोन होने के कई कारण हो सकते हैं।
- पानी की कमी होना
- दवाइयों का लगातार सेवन होना
- किसी पुरानी बीमारी का होना
- वजन का अधिक होना
किडनी स्टोन का इलाज दवाइयों के सहारे ही माना जाता है और इसके अलावा सर्जरी। लेकिन अगर आपको लगता है कि kidney Stone का इलाज सिर्फ सर्जरी है तो यहीं रुक जाइए। आपको सर्जरी कराने की कोई जरूरत नहीं है, सिर्फ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा आप किडनी स्टोन को खत्म कर सकते हैं। ऐसा दावा है डॉ. एस कुमार का जो अप्प्रोप्राइटे डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक हैं, साथ ही 40 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। Krush Kidney Stone जो महज 90 दिनों में Kidney Stone को खत्म कर सकता है। डॉ. कुमार के मुताबिक महज 90 दिनों में किडनी स्टोन पर ये कैप्सूल काम कर सकती है। इस कैप्सूल का निर्माण कई शोधकर्ताओं द्वारा महीनों के शोध के बाद किया गया है। कई मरीजों पर भी इसके रिजल्ट्स अच्छे देखे गए हैं।
Video Link :-https://youtu.be/D7rrIRuizT4?si=HB7HWeRLqYUJyB2V
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। (Kidney Stone News)
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486