बांग्लादेश के विरोध में गौ रक्षा हिन्दू दल का बड़ा प्रदर्शन,भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच कूटनीतिक हलचल तेज

Report by : Sakshi Singh
बांग्लादेश और भारत के बीच जारी तनाव के माहौल में देश की राजनीति और सड़कों पर हलचल और तेज हो गई। इसी कड़ी में गौ रक्षा हिन्दू दल ने बांग्लादेश के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बडी संख्या में कार्येकर्ता सड़कों पर उतरे और नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
यह प्रदर्शन ऐसे समय पर हुआ है,जब कूटनीतिक स्तर पर भी एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। भारत में तैनात बांग्लादेश के हाई कमिशनर रियाज़ हमीदुल्लाह को एक अर्जेंट कॉल मिलने के बाद दिल्ली छोड़कर रातो-रात ढाका लौटना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक,यह फैसला अचानक लिया गया,जिससे
दोनों देशो के रिश्तो को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है।
गौरवतलब है कि बीते कुछ समय से भारत और बांग्लादेश के बीच राजनैतिक तनाव बना हुआ है। इसे पहले दोनों देशो ने कई बार एक दूसरे के हाई कमिशनरो को तलब किया था,जिसे कूटनैतिक असहमति के संकेत के तौर पर देखा गया। ऐसे में हाई कमिशनर कि अचानक वापसी के लेकर राजनैतिक और रणनैतिक हलकों में चर्चाए तेज हो गई है।
इधर गौ रक्षा हिन्दू दल का कहना है कि बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों को लेकर देश भर में नाराज़गी है और उनका प्रदर्शन इसी जनआक्रोश के अभिव्यक्ति है।
प्रदर्शनकारियो ने मांग कि केंद्र सर्कार इस मामले में सख्त रुख अपनाए और राष्ट्रीय हितो कि रक्षा सुनश्चित करे।
हलाकि,हाई कमिशनर रियाज़ हमीदुल्लाह कि वापसी कि आधिकारिक वजह पर अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। लेकिन विषयको का मानना है कि माजूदा घटनाक्रम भारत – बांग्लादेश समधो में किसी बड़े बदलाव या महत्पूर्ण कूटनीतिक बातचीत कि और इसरा कर सकता है।
नज़र बनी रहेगी आगे के अपडेट पर।






