‘मराठी विजय दिन’ पर उद्धव-राज का मिलन, क्या महाराष्ट्र में बनेगी नई पॉलिटिकल ताकत?

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अब ‘मराठी विजय दिन’ के नाम से एक संयुक्त रैली करने जा रही हैं। यह एक बड़ा मौका होगा, जब करीब 20 साल बाद दोनों भाई एक ही मंच पर नजर आएंगे।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक अहम दिन है। बीस साल से एक-दूसरे से दूर रहे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आज एक ही मंच पर दिखाई देंगे। दोनों भाइयों ने राज्य सरकार की थ्री लैंग्वेज पॉलिसी के खिलाफ रैली का ऐलान किया था। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस नीति को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की एमएनएस अब इस दिन को ‘मराठी विजय दिन’ के तौर पर मना रही हैं। हालांकि, ठाकरे बंधुओं के एक मंच पर आने को लेकर अटकलें भी तेज हैं कि क्या दोनों भविष्य में कोई राजनीतिक गठजोड़ कर सकते हैं। यही वजह है कि आज दोनों के भाषणों पर सबकी नजर रहेगी कि क्या वे साथ आने के संकेत देते हैं या नहीं। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस रैली से दूरी बना ली है। उधर, बीजेपी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा है कि बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखकर दोनों भाई साथ आ रहे हैं।