बिहारराज्य

नालंदा में बनेगा 200 बेड का तिब्बी मेडिकल कॉलेज, नीतीश कुमार ने रखी आधारशिला!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में रिमोट के माध्यम से 264 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 200 बेड के राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की आधारशिला रखी और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

Written by: Himanshi Prakash, National Khabar

यह महाविद्यालय और अस्पताल 10 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मास्टर प्लान के जरिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों की जानकारी दी, जिसमें बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, पीजी इंटर्न हॉस्टल, प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट के आवासीय एवं कार्यक्षेत्र से जुड़ी संरचनाएं शामिल है।

यूनानी चिकित्सा पद्धति को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा

अस्पताल और महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता को कम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से भी लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे है।

यह अस्पताल नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 22 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया था। उस दौरान भवन की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इसी कारण मुख्यमंत्री ने पटना में किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर इसका विस्तार करते हुए एक नया और बेहतर भवन निर्माण करने का निर्देश दिया। इसके तहत नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के समीप 10 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात महाविद्यालय एवं अस्पताल को उसके पुराने परिसर से स्थानांतरित कर नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

400 छात्रों की क्षमता वाले बालक छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस परियोजना के तहत 200 बेड वाले अस्पताल, 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला सभागार, 400 छात्रों के लिए बालक छात्रावास, 350 छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास, औषधि निर्माण केंद्र तथा प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इस तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय में प्रतिवर्ष 150 छात्रों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। निर्माणाधीन सभी भवनों में भूकंपरोधी संरचना, सोलर लाइट और वर्षा जल संचयन प्रणाली की सुविधा शामिल है। महाविद्यालय एवं अस्पताल का पूरा परिसर वातानुकूलित होगा। इस परियोजना को 30 माह के भीतर पूरा किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button