Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव विपक्ष को वोट बैंक में सेंध लगाने की NDA की बड़ी प्लानिंग शुरू। BJP के दो बड़े शीर्ष नेता बिहार को कैसे साधेंगे ?

Written By: – Pragya Jha, National Khabar
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव विपक्ष को वोट बैंक में सेंध लगाने की NDA की बड़ी प्लानिंग शुरू। BJP के दो बड़े शीर्ष नेता बिहार को कैसे साधेंगे ?
बिहार चुनाव में NDA की बड़ी रणनीति के मुताबिक इस बार प्रचार के लिए प्रधानमंत्री खुद बिहार जाएंगे। बिहार चुनाव में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। इन्हे सपोर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी बिहार में रैलियां करने वाले हैं।
बिहार चुनाव में जीत हांसिल करने के लिए NDA किसी बड़ी रणनीति पर काम कर रही है। पहले यादव चेहरों को हटा कर नए चेहरे खड़े करने का बड़ा कदम उठाया गया। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री खुद इस चुनाव में उतर रहे हैं और रैलियों में भी नज़र आने वाले हैं।प्रधानमंत्री ने बिहार में प्रचार की नीव दिल्ली में बैठे बैठे ऑनलाइन ही दाल दी है। इस वर्चुअल अभियान का मुख्य केंद्र विकास, विरासत और एकता रहा है।
24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने इस रैली के लिए समस्तीपुर जिले के भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम को चुना है। ये श्रद्धांजलि देना का कार्यकर्म प्रतीकात्मक तौर पर बेहद ही महत्वपूर्ण है। ये कदम बीजेपी के सबसे बड़े एजेंडा विकास, विरासत और एकता को भी दर्शाता है। साथ ही ये बीजेपी के सामाजिक न्याय के एजेंडे को दर्शाने के साथ साथ विपक्षी दलों के वोट बैंक को साधने का एक बेहतरीन शुरुवात हो सकती है।
ALSO READ: –
इसके साथ ही 24 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में भी 2 बड़े जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। जिसका उद्देश्य मिथिलांचल और बेगूसराय में औद्योगिक क्षेत्र में NDA के वोट बैंक को मजबूत करना है।
बिहार चुनाव को साधने की रणनीति सिर्फ प्रधानमंत्री की रैलियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि 24 अक्टूबर को ही गृह मंत्री अमित शाह भी सिवान और बक्सर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेता बिहार में 4 बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे जिससे विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगाई जा सके और बिहार को भी इस चुनाव में साधा जा सके।







